/financial-express-hindi/media/post_banners/UemWtDxQoDhoJZrnV2mn.jpg)
Image: Reuters
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Bp4WDZK99spE0BytFq5B.jpg)
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एस्सेल ग्रुप के सुभाष चंद्रा, जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल, DHFL के प्रमोटर कपिल वधावन को समन जारी किया है. यह समन यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर द्वारा दिए गए बैड लोन्स के साथ इन लोगों के कनेक्शन को लेकर जारी किया गया है. इसके अलावा ED ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को भी एक ताजा समन जारी किया है. अनिल अंबानी को मनी लॉन्ड्रिंग केस से कनेक्शन में बृहस्पतिवार को पेश होने के लिए कहा गया है.
,
Enforcement Directorate has issued summons to Subhash Chandra of Essel group, former Chairman of Jet Airways Naresh Goyal, Promotor of DHFL Kapil Wadhawan in connection with bad loans given by #YesBank founder Rana Kapoor. pic.twitter.com/SHhTyQWvbC
— ANI (@ANI) March 16, 2020
वधावन को हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया था. ये उद्योगपति उन शीर्ष पांच कंपनियों का नेतृत्व करते हैं, जिन्होंने संकट में फंसे यस बैंक से कर्ज लिया. ये कर्ज या तो लौटाए नहीं गए या फिर फंसे हुए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने छह मार्च को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि अनिल अंबानी समूह, एस्सेल, आईएलएफएस, डीएचएफएल और वोडाफोन को यस बैंक ने कर्ज दिया था और ये सभी ऋण फंसे हुए हैं.