/financial-express-hindi/media/post_banners/iiLdSZccEvD6219c04E3.webp)
दोनों कंपनियों ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है.
IPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए जरूरी खबर है. दो कंपनियां एनविरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड (Enviro Infra Engineers Ltd) और उदयशिवकुमार इंफ्रा लिमिटेड (Udayshivakumar Infra Ltd) अपना आईपीओ लाने जा रही हैं. दोनों कंपनियों ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. इसके साथ ही, इस महीने SEBI के पास आईपीओ के लिए कागजात दाखिल करने वाली कंपनियों की कुल संख्या बढ़कर 8 हो गई है.
Enviro Infra Engineers IPO से जुड़ी डिटेल
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, Enviro Infra Engineers के IPO के तहत 95 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी. इश्यू के माध्यम से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए किया जाएगा. Enviro Infra Engineers सरकारी प्राधिकरणों / निकायों के लिए वाटर व वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स और वाटर सप्लाई स्कीम प्रोजेक्ट के डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, ऑपरेशन और मेंटेनेंस का काम करती है.
Udayshivakumar Infra IPO से जुड़ी डिटेल
ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक, उदयशिवकुमार इंफ्रा के आईपीओ के तहत 60 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इश्यू से प्राप्त राशि का इस्तेमाल इंक्रीमेंटल वर्किंग कैपिलट जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. उदयशिवकुमार इंफ्रा सड़कों के कंस्ट्रक्शन का कारोबार करती है. यह कंपनी सरकारी विभागों सहित कर्नाटक में सड़कों, पुलों, सिंचाई और नहरों के औद्योगिक क्षेत्र के निर्माण के लिए बोली लगाती है. दोनों कंपनियों के शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्ट होंगे.
GT Force का Soul Vegas और Drive Pro ई-स्कूटर लॉन्च, कीमत सिर्फ 47,370 रुपये, क्या है इनमें खास?
आईपीओ के लिहाज से अच्छी नहीं रही पहली छमाही
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 14 कंपनियों की तरफ से लाए गए IPO से 35,456 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 32 प्रतिशत कम है. प्राइम डेटाबेस की तरफ से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही आईपीओ के लिहाज से ज्यादा अच्छी नहीं रही है. इस दौरान कुल 14 कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आईं जिनके जरिये 35,456 करोड़ रुपये की राशि जुटाई गई. एक साल पहले की समान अवधि में कुल 25 आईपीओ के माध्यम से 51,979 करोड़ रुपये जुटाए गए थे.
(इनपुट-पीटीआई)