scorecardresearch

Epack Durable: ईपैक आईपीओ में सब्सक्रिप्शन आज से खुला, प्राइस बैंड 218-230 रु तय, इश्यू साइज 640 करोड़

Epack Durable Set to Open: तेजी से बढ़ रही रूम एयर कंडीशनर ओरिजिनल मैन्युफैक्चरर कंपनी ईपैक ड्यूरेबल का आईपीओ आज यानी शुक्रवार 19 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है.

Epack Durable Set to Open: तेजी से बढ़ रही रूम एयर कंडीशनर ओरिजिनल मैन्युफैक्चरर कंपनी ईपैक ड्यूरेबल का आईपीओ आज यानी शुक्रवार 19 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Urban Company Subscription day 3, Urban Company IPO News, अर्बन कंपनी, Subscribe Urban Company IPO, Trending IPO, IPO Alert, Urban Company IPO GMP, Urban Company IPO Price Band

Price Band of IPO: कंपनी ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर 218-230 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ साइज 640 करोड़ रुपये का होगा. (File Image)

Epack Durable IPO News: अगर आप आईपीओ (IPO 2024) में निवेश का इंतजार कर रहे हैं तो इस हफ्ते आपके पास अच्छा मौका होगा. तेजी से बढ़ रहे रूम एयर कंडीशनर ओरिजिनल मैन्युफैक्चरर कंपनी ईपैक ड्यूरेबल (Epack Durable) का आईपीओ इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 19 जनवरी को यानी आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर 218-230 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ का साइज 640 करोड़ रुपये का होगा. इसे 23 जनवरी तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. एंकर निवेशकों के लिए यह गुरूवार 18 जनवरी को ही खुल चुका है.

आईपीओ के बारे में 

ईपैक ड्यूरेबल के आईपीओ (Epack Durable IPO) में 400 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे, वहीं 13,067,890 इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है. 1 लॉट में 65 शेयर शामिल हैं. अपर प्राइस बैंड 230 रुपये के लिहाज से कम से कम एक लॉट के लिए 14,950 रुपये निवेश जरूरी होगा. जबकि अधिकतम 13 लॉट के लिए 194,350 रुपये की बोली लगा सकते हैं. 24 जनवरी को शेयर अलॉट होंगे, जबकि 29 जनवरी को इसकी बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी. 

Advertisment

कौन बेचेगा शेयर

प्रमोटर बजरंग बोथरा, लक्ष्मी पाट बोथरा, संजय सिंघानिया, और अजय डीडी सिंघानिया, साथ ही पिंकी अजय सिंघानिया, प्रीति सिंघानिया, निखिल बोथरा, नितिन बोथरा, और रजत कुमार बोथरा, जो प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा हैं, 51.75 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे. ओएफएस में अपर प्राइस बैंड पर इनकी वैल्यू 119 करोड़ रुपये है. 

इसके अलावा, 121 करोड़ रुपये के 52.62 लाख शेयर भी पब्लिक शेयरहोल्डर्स, यानी इंडिया एडवांटेज फंड S4 I और डायनमिक इंडिया फंड S4 US I द्वारा बेचे जाएंगे. उत्तर प्रदेश बेस्ड कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 65.36 फीसदी है और शेष 34.64 फीसदी शेयर पब्लिक के पास हैं, जिनमें इंडिया एडवांटेज फंड एस4 आई और ऑगस्टा इन्वेस्टमेंट्स जीरो पीटीई लिमिटेड शामिल हैं.

कंपनी के फाइनेंशियल

देखा जाए तो कंपनी मुनाफे में हैं. वित्त वर्ष 2020 के लिए कंपनी का रेवेन्यू, खर्च और PAT 739.65 करोड़, 728.78 करोड़ और 7.80 करोड़ रहा. जबकि वित्त वर्ष 2021 में यह आंकड़ा 927.34 करोड़, 901.03 करोड़ और 17.43 करोड़ था. वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का रेवेन्यू 1540.25 करोड़ तो खर्च 1493.84 करोड़ था, वहीं PAT 31.97 करोड़ रुपये रहा.

किसके लिए कितना रिजर्व

ईपैक ड्यूरेबल के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए कोटा 35 फीसदी रिजर्व है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. Axis कैपिटल लिमिटेड, Dam कैपिटल एडवाइजरी और ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड इश्यू के लिए लीड मैनेजर्स हैं. 

IPO 2024 Epack Durable IPO