scorecardresearch

EPFO Interest Rate: पीएफ पर ब्याज दर में कटौती मौजूदा दौर की सच्चाई, वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश की सफाई

EPFO Interest Rate: चालू वित्त वर्ष के लिए पीएफ की ब्याज दरों में कटौती को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मौजूदा दौर की सच्चाई बताया.

EPFO Interest Rate: चालू वित्त वर्ष के लिए पीएफ की ब्याज दरों में कटौती को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मौजूदा दौर की सच्चाई बताया.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
epfo interest rate down by epfo board and today realities says finance minister Nirmala Sitharaman in Rajya Sabha

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि ईपीएफओ का सेंट्रल बोर्ड ही तय करता है कि किसी वित्त वर्ष में प्रोविडेंट फंड पर किस दर से ब्याज दिया जाना चाहिए

EPFO Interest Rate: करीब 10 दिन पहले रिटायरमेंट फंड बॉडी ईपीएफओ ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पीएफ की ब्याज दरों में कटौती का फैसला किया था. चौतरफा आलोचनाओं के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इसे लेकर राज्यसभा में सोमवार (21 मार्च) को सफाई पेश की. उन्होंने कहा कि पीएफ की ब्याज दरों पर ईपीएफओ का सेंट्रल बोर्ड फैसला लेता है और उन्होंने इसमें काफी समय से बदलाव नहीं किया था. वित्त मंत्री ने कहा कि इसकी ब्याज दरों में जो कटौती की गई है, वह मौजूदा समय की वास्तविकता है.

CUET: अगले सेशन से एक ही टेस्ट से सभी 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में होगा दाखिला, इससे जुड़े हर सवालों के जवाब पाएं यहां

अभी वित्त मंत्रालय की मंजूरी है बाकी

Advertisment

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि ईपीएफओ का सेंट्रल बोर्ड ही तय करता है कि किसी वित्त वर्ष में प्रोविडेंट फंड पर किस दर से ब्याज दिया जाना चाहिए और इसने काफी लंबे समय से इसकी दरें नहीं घटाई थी. सीतारमण ने कहा कि अब बोर्ड ने इसकी दर को 8.4 फीसदी से घटाकर 8.2 फीसदी करने का फैसला किया है. ईपीएफओ का जो बोर्ड यह फैसला करता है, उसमें वर्कर्स, मैनेजमेंट और सरकार के प्रतिनिधि शामिल होते हैं और सभी ने मिलकर यह फैसला किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि दरों में कटौरी मौजूदा वक्त की सच्चाई है. हालांकि इसे भी वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलनी बाकी है.

Banking Fraud Alert: चंद सेकंड में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, नहीं लगेगी भनक, इन हाई-टेक तरीके से होता है फ्रॉड

44 साल के निचले स्तर पर पीएफ की ब्याज दर

ईपीएफओ बोर्ड के फैसले को वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद चालू वित्त वर्ष में पीएफ खाते में जमा पैसों पर 8.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा जो 1977-78 के बाद से यानी कि 44 साल में सबसे कम है. 1977-78 में ईपीएफ की ब्याज दर 8 फीसदी पर थी. पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में यह 8.5 फीसदी पर था. ईपीएफओ के करीब चार करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं.

LPG Price Hike: आम लोगों पर महंगाई की तलवार, पांच महीने बाद महंगी हुई रसोई गैस, तेल की भी कीमतों में उछाल, दूध के दाम पहले ही बढ़ चुके

Finance Ministry Provident Fund Epfo Nirmala Sitharaman Employees Provident Fund