scorecardresearch

EPFO के चार करोड़ सब्सक्राइबर्स को लग सकता है तगड़ा झटका, 44 साल के निचले स्तर पर पीएफ की ब्याज दर रखने का फैसला

EPF Deposits Interest Rate: बुढ़ापे के सहारे प्रोविडेंट फंड में जमा पैसों पर इस वित्त वर्ष में कम ब्याज मिल सकता है.

EPF Deposits Interest Rate: बुढ़ापे के सहारे प्रोविडेंट फंड में जमा पैसों पर इस वित्त वर्ष में कम ब्याज मिल सकता है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
EPFO lowers interest rate on EPF deposits for 2021-22

चालू वित्त वर्ष में पीएफ खाते में जमा पैसों पर 8.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा जो 1977-78 के बाद से यानी कि 44 साल में सबसे कम है. (Image- Pixabay)

EPF Deposits Interest Rate: बुढ़ापे के सहारे प्रोविडेंट फंड में जमा पैसों पर इस वित्त वर्ष में कम ब्याज मिल सकता है. रिटायरमेंट फंड बॉडी ईपीएफओ ने आज शनिवार (12 मार्च) वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पीएफ डिपॉजिट्स पर की ब्याज दरों को कम करने का फैसला किया है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में पीएफ खाते में जमा पैसों पर 8.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा जो 1977-78 के बाद से यानी कि 44 साल में सबसे कम है. 1977-78 में ईपीएफ की ब्याज दर 8 फीसदी पर थी. पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में यह 8.5 फीसदी पर था. ईपीएफओ के करीब चार करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं.

Investing in Mutual Funds: डीमैट खाते से म्यूचुअल फंड में निवेश में आसानी, लेकिन हो सकती हैं ये बड़ी दिक्कतें

वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलनी बाकी

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक ईपीएफओ (एंप्लाईज प्रोविडेट फंड ऑर्गेनाइजेशन) की फैसला लेने वाली शीर्ष संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) ने आज बैठक में वित्त वर्ष 2022 के लिए ईपीएफ पर पर 8.1 फीसदी का ब्याज देने का फैसला किया. अब सीबीटी के फैसले के बाद ईपीएफ पर ब्याज दर को लेकर जो फैसला किया गया है, उसे वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा. फिर सरकार की मंजूरी मिलने के बाद ही ईपीएफओ ब्याज दर को अधिसूचित करती है. पिछले साल मार्च में सीबीटी ने वित्त वर्ष 2021 के लिए ईपीएफ की जमाओं पर 8.5 फीसदी की ब्याज दर का फैसला किया था और फिर इसे अक्टूबर 2021 में वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिली थी जिसके बाद ईपीएफओ ने फील्ड ऑफिसेज को सब्सक्राइबर्स के खाते में ब्याज क्रेडिट करने के निर्देश दिए थे.

ये रही हैं ईपीएफ डिपॉजिट्स पर ब्याज दरें

  • 1977-78: 8 %
  • 2011-12: 8.25 %
  • 2012-13: 8.5 %
  • 2013-14: 8.75
  • 2014-15: 8.75 %
  • 2015-16: 8.8 %
  • 2016-17: 8.65 %
  • 2017-18: 8.55 %
  • 2018-19: 8.65 %
  • 2019-20: 8.5 % (यह सात साल में यानी 2012-13 के बाद सबसे कम ब्याज दर थी.)
  • 2020-21: 8.5 %

(इनपुट: पीटीआई)

Epfo Epf Interest Rate