scorecardresearch

ये स्माल फाइनेंस बैंकिंग स्टॉक बन सकता है 'रिटर्न मशीन', 50 रुपये के करीब है भाव, आगे 50% आ सकती है तेजी

Equitas Small Finance Bank के बोर्ड ने इक्विटास होल्डिंग्स और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के बीच Amalgamation की एक योजना को मंजूरी दे दी है.

Equitas Small Finance Bank के बोर्ड ने इक्विटास होल्डिंग्स और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के बीच Amalgamation की एक योजना को मंजूरी दे दी है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
ये स्माल फाइनेंस बैंकिंग स्टॉक बन सकता है 'रिटर्न मशीन', 50 रुपये के करीब है भाव, आगे 50% आ सकती है तेजी

स्माल फाइनेंस बैंक की श्रेणी के Equitas Small Finance Bank के शेयरों में आज तेजी है. (image: pixabay)

Equitas Small Finance Bank Stock Price: स्माल फाइनेंस बैंक की श्रेणी में आने वाले Equitas Small Finance Bank के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. आज यह बैंकिंग स्टॉक 2.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 58 रुपये के भाव पर पहुंच गया. कल यानी सोमवार को यह शेयर 53 रुपये पर बंद हुआ था. असल में बैंक के बोर्ड ने इक्विटास होल्डिंग्स और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के बीच Amalgamation की एक योजना को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद शेयर को लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल भी इस डेवलपमेंट को लंबी अवधि के लिए पॉजिटिव मान रहे हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की ऐसट क्वालिटी को लेकर कुछ कंसर्न हैं, लेकिन एक बार मर्जर पूरा होने के बाद बैंक यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेगा.

बैंक के लिए क्या है पॉजिटिव

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल का कहना है कि ओवरआल लायबिलिटी के फ्रंट पर बैंक बेहतर कर रहा है. बैंक ने माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस (MFIs) से दूर अपने बेस में डाइवर्सिफिकेशन किया है. हालांकि, कोविड-19 महामारी के चलते बेंक की एसेट क्वालिटी को लेकर कुछ चिंता जरूर बनी है, इसलिए प्रेरित झटके के कारण इसकी परिसंपत्ति गुणवत्ता कमजोर हुई है, इसलिए Equitas Small Finance Bank को पोर्टफोलियो की क्वालिटी/मिक्स में सुधार के साथ-साथ बेहतर प्रोविजनिंग बफर बनाने पर ध्यान देने की जरूरत है. ब्रोकरेज का मानना ​​है कि एक बार मर्जर पूरा हो जाने के बाद, बैंक एक यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन करेगा, जो बैंक के लिए लॉन्ग टर्म पॉजिटिव ट्रिगर है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में 80 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 53 रुपये के लिहाज से इसमें 50 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Advertisment

हाल ही में QIP से जुटाई थी पूंजी

Equitas Small Finance Bank ने हाल ही में QIP के माध्यम से पूंजी जुटाई थी. बैंक ने पब्लिक शेयर होल्डिंग 25 फीसदी तक बढ़ाने की SEBI की रिक्वायरमेंट पूरी करने और फिर amalgamation के लिए अप्रूवल पाने के लिए QIP के जरिए फंड जुटाए थे. पब्लिक शेयरहोल्डिंग नॉर्म कम्प्लाएंस के बाद SEBI के अप्रूवल से के बाद ब्रोकरेज का मानना है कि सेबी की मंजूरी तेजी से आ सकती है, जब तक कि वेल्युएशन मेथॉडोलॉजी पर इसका कोई आब्जर्वेशन न हो. सेबी की मंजूरी के बाद, NCLT सहित अन्य रेगुलेटरी अप्रूवल में 3 से 6 महीने लग सकते हैं. इसके बाद, Equitas Small Finance Bank एक यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Stock Market Banking Stocks Investment Banking Sector Investment