/financial-express-hindi/media/post_banners/hQHytI22E9ZsH9N4lnL3.webp)
त्योहारों के बीच दिवाली के चौथे दिन यानी बलिप्रतिपदा (Diwali Balipratipada) के मौके पर आज बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे.
Diwali Balipratipada: त्योहारों के बीच दिवाली के चौथे दिन यानी बलिप्रतिपदा (Diwali Balipratipada) के मौके पर आज बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे. इस दौरान, देश के प्रमुख एक्सचेंज BSE और NSE पर कारोबार नहीं होंगे. इसके अलावा, इस दौरान करेंसी मार्केट भी बंद रहेंगे. वहीं, कमोडिटी मार्केट सुबह के सत्र के दौरान यानी 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे, लेकिन शाम के सत्र के दौरान यानी 5 बजे से 11:30 बजे तक बाजार ओपन रहेंगे. कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा यानी दिवाली से अगले दिन गोवर्धन पूजन किया जाता है. इस साल सूर्य ग्रहण की वजह से गोवर्धन पूजा एक दिन बाद यानी आज की जाएगी, जबकि भाई दूज उसके अगले दिन मनाया जाएगा.
Govardhan Puja 2022: गोवर्धन पूजन आज, ये हैं शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे बाजार
इसके पहले, मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच स्थानीय शेयर बाजार में पिछले सात कारोबारी सत्रों से जारी तेजी मंगलवार को थम गई. मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 287.70 अंक टूटकर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 75 अंकों की गिरावट के साथ 17,656 के लेवल पर बंद हुआ. एशियाई बाजारों में गिरावट और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली के बीच निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया. तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती तेजी को कायम नहीं रख सका और 287.70 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,543.96 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 60,081.24 अंक के उच्च स्तर तक गया और 59,489.02 के निचले स्तर तक आया.
मारुति सुजुकी का बड़ा एलान, 2023 तक 20% इथेनॉल फ्यूल से चलेंगी कंपनी की सारी गाड़ियां
इन कंपनियों में रही गिरावट
सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले इंडिया के शेयर में सबसे अधिक 2.83 प्रतिशत की गिरावट आई. नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स भी नुकसान में रहे.