scorecardresearch

Mutual Funds: इक्विटी म्यूचुअल फंड में नवंबर में 76% घटा निवेश, हायर वैल्यूएशन के चलते कम हुआ इनफ्लो

Mutual Funds: एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शेयर बाजार में तेजी के कारण निवेशक शेयरों के हायर वैल्यूएशन को लेकर चिंतित रहे, जिसके चलते निवेश घटा है.

Mutual Funds: एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शेयर बाजार में तेजी के कारण निवेशक शेयरों के हायर वैल्यूएशन को लेकर चिंतित रहे, जिसके चलते निवेश घटा है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Mutual Funds

इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश नवंबर महीने में मासिक आधार पर 76 फीसदी घटकर 2,258 करोड़ रुपये पर आ गया है.

Equity Mutual Funds: इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश नवंबर महीने में मासिक आधार पर 76 फीसदी घटकर 2,258 करोड़ रुपये पर आ गया है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शेयर बाजार में तेजी के साथ यह गिरावट आई है. तेजी के कारण निवेशक शेयरों के हायर वैल्यूएशन को लेकर चिंतित रहे, जिसके चलते निवेश घटा है. यह लगातार 21वां महीना है जब इक्विटी स्कीम्स में निवेश हुआ है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों के अनुसार, कुल मिलाकर म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में नवंबर महीने में शुद्ध रूप से निवेश 13,263 करोड़ रुपये रहा.

Vespa SXL रेंज चार नए कलर ऑप्शन में लॉन्च, कीमत 1.33 लाख रुपये से शुरू, चेक डिटेल

नवंबर में शुद्ध निवेश 13,263 करोड़

Advertisment

नवंबर महीने में शुद्ध रूप से निवेश 13,263 करोड़ रुपये रहा. यह इससे पहले, अक्टूबर में 14,045 करोड़ रुपये के मुकाबले थोड़ा कम है. इक्विटी के अलावा, बॉन्ड से संबंधित म्यूचुअल फंड स्कीम्स में नवंबर में शुद्ध रूप से 3,668 करोड़ रुपये का निवेश आया. माह के दौरान 2,818 करोड़ रुपये की निकासी की गयी. गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ), अन्य ईटीएफ, इंडेक्स फंड और विदेशों में निवेश से जुड़े ‘फंड ऑफ फंड’ म्यूचुअल फंड की अन्य स्कीम्स में नवंबर महीने में 10,394 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश हुआ. इसमें सबसे ज्यादा 8,602 करोड़ रुपये का योगदान इंडेक्स फंड का रहा. वहीं गोल्ड ETF से शुद्ध रूप से 195 करोड़ रुपये की निकासी हुई.

Auto Sales: ऑटो सेक्‍टर में जोरदार डिमांड, रिटेल बिक्री 26% बढ़कर रिकॉर्ड लेवल पर, रजिस्‍ट्रेशन में भी तेजी

हायर वैल्यूएशन के चलते घटा निवेश

आंकड़ों के अनुसार, इक्विटी म्यूचुअल फंड में नवंबर महीने में 2,258 करोड़ रुपये का निवेश आया. यह इससे पिछले महीने अक्टूबर के 9,390 करोड़ रुपये के प्रवाह के मुकाबले काफी कम है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, गिरावट का कारण शेयर बाजारों में तेजी हो सकती है. इससे निवेशक शेयरों के हायर वैल्यूएशन के कारण चिंतित हैं. मार्च 2021 से इक्विटी स्कीम्स में नेट इनफ्लो देखा जा रहा है. इससे पहले, इन स्कीम्स ने जुलाई 2020 से फरवरी 2021 तक आठ महीनों के लिए आउट-फ्लो देखा था, जिससे 46,791 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.

(इनपुट-पीटीआई)

Mutual Fund Mutual Fund Investment