/financial-express-hindi/media/post_banners/BvuIIMYgBva3Kq6bcB0Q.jpg)
बाजार की उठापठक में अब इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेशक भी कुछ सतर्क नजर आ रहे हैं. (File)
Mutual Funds Investment Trend: बाजार की उठापठक में अब इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेशक भी कुछ सतर्क नजर आ रहे हैं. हालांकि इक्विटी म्यूचुअल फंड कटेगिरी में अभी भी जमकर निवेश हो रहा है. एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (AMFI) के लेटेस्ट डाटा के अनुसार जून 2022 में इक्विटी फंड स्कीम में निवेश 16.3 फीसदी घट गया. इस दौरान इस कटेगिरी में 15,497 करोड़ का इनफ्लो देखने को मिला, जबकि मई में इस कटेगिरी में 18,529.43 करोड़ का इनफ्लो हुआ था. जबकि अप्रैल में यह आंकड़ा 15890.38 करोड़ रुपये रहा था.
मल्टीकैप में 970.24 करोड़, लार्जकैप में 2,130.35 करोड़, लार्ज एंड मिडकैप में 1995 करोड़, मिडकैप फंड में 1852 करोड़, स्मालकैप फंड में 966 करोड़, ELSS में 640 करोड़ और फ्लेक्सी कैप फंड में 2512 करोड़ का इनफ्लो देखने को मिला.
डेट स्कीम से दूर हो रहे निवेशक
जून 2022 के दौरान डेट स्कीम से निवेशकों ने दूरी बनाई है. इस कटेगिरी में 92248 करोउ़ का आउटफ्लो देखने को मिला है. रेट हाइक साइकिल के दौर में निवेशकों को डेट स्कीम में रिटर्न घटने का डर सता रहा है. AMFI के चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर एनएस वेंकटेश का कहना है कि इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ब्याज दर में उतार-चढ़ाव के प्रति अधिक सेंसिटिव होते हैं. वे आम तौर पर वेट-एंड-वॉच मोड में होंगे और देखेंगे कि ब्याज दर कहां जाकर स्टेबल होती है.
SIP में खुले 17.92 लाख नए अकाउंट
जून 2022 के दौरान SIP के तहत 17.92 लाख नए अकाउंट खुले. अप्रैल से महीने-दर-महीने यह संख्या गिर रही है. एनएस वेंकटेश का कहना है कि बाजार में हाई वोलेटिलिटी के चलते निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं. पिछले महीने की तुलना में SIP कॉन्ट्रिब्यूशन में मामूली गिरावट रही और यह 12,275 करोड़ रुपये रह गया.
आर्बिट्राज फंड में बिकवाली
हाइब्रिड कटेगिरी में आर्बिट्राज फंड में 5593 करोड़ का आउटफ्लो देखने को मिला. बैलेंस हाइब्रिड फंड में 1130 करोड़ का निवेश आया तो डायनमिक एसेट अलोकेशन में करीब 1799 करोड़ का निवेश आया.
AUM
म्यूचुअल फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM जून में घटकर 35.64 लाख करोड़ रुपये हो गया जो मई 2022 में 37.37 लाख करोड़ था