scorecardresearch

Mutual funds Investment: इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी, जनवरी में 14,888 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश

Mutual funds Investment: इक्विटी यानी शेयर बाजार में निवेश से जुड़ी स्कीम्स में नेट इनफ्लो मार्च, 2021 से लगातार जारी है और इस दौरान शुद्ध रूप से इस सेगमेंट में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है.

Mutual funds Investment: इक्विटी यानी शेयर बाजार में निवेश से जुड़ी स्कीम्स में नेट इनफ्लो मार्च, 2021 से लगातार जारी है और इस दौरान शुद्ध रूप से इस सेगमेंट में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Mutual funds Investment

इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है.

Mutual funds Investment: इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है. जनवरी, 2022 में निवेशकों ने इसमें 14,888 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है. यह लगातार 11वां महीना है जब इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में नेट इनफ्लो बढ़ा है. हालांकि, दिसंबर के आंकड़ों की तुलना में यह काफी कम है. म्यूचुअल फंड कंपनियों के निकाय एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, यह आंकड़ा दिसंबर, 2021 में 25,077 करोड़ रुपये के नेट इनफ्लो की तुलना में काफी कम है.

Redmi Note 11S और Redmi Note 11 भारत में लॉन्च, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स, जानें कीमत समेत तमाम डिटेल्स

मार्च, 2021 से लगातार जारी है निवेश

Advertisment

इक्विटी यानी शेयर बाजार में निवेश से जुड़ी स्कीम्स में नेट इनफ्लो मार्च, 2021 से लगातार जारी है और इस दौरान शुद्ध रूप से इस सेगमेंट में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. यह म्यूचुअल फंड की इक्विटी से जुड़ी योजनाओं को लेकर निवेशकों के पॉजिटिव सेंटीमेंट को दिखाता है. इससे पहले इस तरह की योजनाओं से लगातार आठ माह जुलाई, 2020 से फरवरी 2021 के बीच 46,791 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी.

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला के निवेश की खबर से इस रीयल एस्टेट कंपनी में तेजी, शेयरों ने छू लिया अपर सर्किट

AUM बढ़कर 38.88 लाख करोड़ रुपये

कुल मिलाकर, म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने दिसंबर में 4,350 करोड़ रुपये के नेट आउटफ्लो की तुलना में इस माह 35,252 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो दर्ज किया है. उद्योग का एवरेज अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) जनवरी के अंत में बढ़कर 38.88 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर के अंत में 37.72 लाख करोड़ रुपये था. इक्विटी सेगमेंट में वैल्यू फंड को छोड़कर सभी कैटेगरी में निवेश देखा गया. इस महीने के दौरान फ्लेक्सी-कैप फंड कैटेगरी में सबसे अधिक 2,527 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. इसके बाद थीमैटिक फंड में 2,073 करोड़ रुपये का निवेश हुआ.

Equity Mutual Fund Inflows Mutual Fund 2 Mutual Fund Mutual Fund Investment