scorecardresearch

Equity Mutual Funds: बाजार में उतार चढ़ाव के बीच SIP ने बनाया रिकॉर्ड, जनवरी में 13856 करोड़ का आया निवेश

Equity Mutual Fund Inflow: जनवरी 2023 में इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स में 12,546 करोड़ रुपये का निवेश आया. दिसंबर 2022 में इक्विटी फंड्स में 7,303 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ था.

Equity Mutual Fund Inflow: जनवरी 2023 में इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स में 12,546 करोड़ रुपये का निवेश आया. दिसंबर 2022 में इक्विटी फंड्स में 7,303 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ था.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Equity Mutual Funds: बाजार में उतार चढ़ाव के बीच SIP ने बनाया रिकॉर्ड, जनवरी में 13856 करोड़ का आया निवेश

Mutual Funds: निवेशकों ने बाजार की अस्थिरता के बीच म्‍यूचुअल फंड को तरजीह दी है.

Mutual Funds Inflow in January 2023: जनवरी 2023 में इक्विटी म्युचुअल फंडों (Equity Mutual Funds) में फ्लो बढ़ा है. निवेशकों ने बाजार की अस्थिरता के बीच म्‍यूचुअल फंड को तरजीह दी और सीधे स्‍टॉक की बजाए स्‍मालकैप फंड, मिडकैप फंड और लार्जकैप फंड के जरिए निवेश का विकल्‍प चुना. जनवरी 2023 में इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स में 12,546 करोड़ रुपये का निवेश आया. इससे पहले दिसंबर 2022 में इक्विटी फंड्स में 7,303 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ था. यानी इसमें करीब 70 फीसदी का इजाफा हुआ है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने लेटेस्‍ट आंकड़े जारी किए हैं.

Regular Income: रिटायरमेंट के बाद पोस्‍ट ऑफिस से हर महीने होगी 51,000 रु इनकम, सीनियर सिटीजंस के लिए शानदार प्लान

SIP के जरिए रिकॉर्ड निवेश

Advertisment

निवेशकों ने जनवरी में SIP के जरिए रिकॉर्ड 13,856.18 करोड़ रुपये का निवेश किया. दिसंबर में SIP के जरिए कुल 13,573.08 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था. AMFI के मुताबिक, जनवरी में SIP अकाउंट्स की संख्‍या 6.21 करोड़ हो गई. दिसंबर 2022 में यह 6.12 करोड़ थी. म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 39.60 लाख करोड़ रुपये हो गया.

  • जनवरी का नेट इनफ्लो 11,373 करोड़ रहा, जो दिसंबर 2022 में 4,491 करोड़ रुपये था.
  • जनवरी में इक्विटी इनफ्लो 12,547 करोड़ रुपये रहा जो दिसंबर 2022 में 7,303 करोड़ रुपये था.
  • जनवरी में कुल AUM फ्लैट 40.8 लाख करोड़ रुपये रहा.
  • जनवरी में इक्विटी AUM 15.2 लाख करोड़ रहा जो दिसंबर 2022 में 15.4 लाख करोड़ रुपये था.
  • SIP इनफ्लो जनवरी में 13,856 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.
  • दिसंबर में डेट स्कीम्‍स में कुल 1214.51 करोड़ का इन्फ्लो आया था.
  • AMFI के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में स्‍मालकैप फंड में सबसे ज्‍यादा 2,255.85 करोड़ का निवेश आया.
  • लॉर्ज एंड मिडकैप फंड्स में 1901.99 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला.
  • मल्‍टीकैप फंड्स में 1773 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला.
  • मिडकैप फंड्स में 1628.06 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया.
  • ELSS में 1414 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया.
  • फ्लेक्‍सी कैप फंड्स में 1,005.62 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला.
  • हायब्रिड फंड में 4491.97 करोड़ का इनफ्लो आया.
  • क्‍लोज एंडेड डेट स्कीम्‍स में निवेशकों ने 583.09 करोड़ का निवेश किया.

Home Loan Calculator: 9 महीने में 2.5% बढ़ गया ब्‍याज, आपके होम लोन की कितनी बढ़ेगी EMI

SIP को लेकर पॉजिटिव ट्रेंड

AMFI के चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव NS वेंक्‍टेशन ने कहा कि SIP को लेकर पॉजिटिव ट्रेंड बना हुआ है और कंट्रीब्‍यूशन रिकॉर्ड हाई पर है. मार्केट में जिस तरह का ट्रेंड का दिख रहा है, उसे देखते हुए रिटेल निवेशक लगातार इक्विटी की तरफ देख रहे हैं. जिसके चलते इनफ्लो में इजाफा देखने को मिल रहा है. मार्केट में उतार चढ़ाव के बाद भी ये आंकड़े संकेत हैं कि इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स पर भरोसा बढ़ रहा है.

Midcap Stocks Large Cap Funds Elss Mutual Fund Investment Small Cap Stocks Sip Investment