scorecardresearch

एरिक श्मिट छोड़ेंगे Google बोर्ड, करीब 10 साल तक रह चुके हैं CEO

गूगल कंपनी के करीब एक दशक तक प्रमुख रहे एरिक श्मिट इस साल जून में निदेशक मंडल से अलग हो जाएंगे.

गूगल कंपनी के करीब एक दशक तक प्रमुख रहे एरिक श्मिट इस साल जून में निदेशक मंडल से अलग हो जाएंगे.

author-image
AFP
एडिट
New Update
Eric Schmidt leaves Google board, ending an era

श्मिट मार्च 2001 में गूगल से जुड़े थे और कुछ ही महीने में उन्हें गूगल का CEO बना दिया गया था. (Reuters)

Eric Schmidt leaves Google board, ending an era श्मिट मार्च 2001 में गूगल से जुड़े थे और कुछ ही महीने में उन्हें गूगल का CEO बना दिया गया था. (Reuters)

गूगल कंपनी के करीब एक दशक तक प्रमुख रहे एरिक श्मिट (Eric Schmidt) इस साल जून में निदेशक मंडल से अलग हो जाएंगे. गूगल का स्वामित्व रखने वाली कंपनी अल्फाबेट ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. श्मिट पिछले साल की शुरुआत में अल्फाबेट के निदेशक मंडल के चेयरमैन पद से पहले ही हट चुके हैं. वह तब से निदेशक मंडल के सदस्य मात्र हैं.

Advertisment

तकनीकी मामलों पर देते रहेंगे सलाह

कंपनी ने कहा कि इस साल जून में कार्यकाल समाप्त होने के बाद श्मिट का पुन: चयन नहीं होगा लेकिन वह तकनीकी मामलों पर सलाह देते रहेंगे. निदेशक मंडल के चेयरमैन जॉन हेनेसी ने एक बयान में कहा, ‘‘एरिक ने गूगल और अल्फाबेट में सीईओ, चेयरमैन और निदेशक मंडल के सदस्य के रूप में शानदार योगदान दिया है. हम कई साल के उनके नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के लिए आभारी हैं.’’

Huawei ने Apple को पीछे छोड़ा, स्मार्टफोन बिक्री में बनी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी

2001 में Eric Schmidt जुड़े थे गूगल से

श्मिट मार्च 2001 में गूगल से जुड़े थे और कुछ ही महीने में उन्हें गूगल का सीईओ बना दिया गया था. वह मार्च 2011 तक सीईओ के पद पर बने रहे. श्मिट को गूगल के सह संस्थापकों लैरी पेज और सर्गेइ ब्रिन के साथ कंपनी की शक्ति के तीन केंद्रों में से एक माना जाता रहा है.