/financial-express-hindi/media/post_banners/IL0U8WPiIMSl0W7cbqcN.jpg)
बाजार नियामक सेबी ने 28 हजार करोड़ रुपये से अधिक के आईपीओ को मंजूरी दी है.
New IPOs: आईपीओ निवेशकों के लिए शानदार खबर है. करीब सात कंपनियों में पैसे लगाने का मौका मिल सकता है. बाजार नियामक सेबी ने 28 हजार करोड़ रुपये से अधिक के आईपीओ को मंजूरी दी है. इन कंपनियों ने जुलाई और अगस्त के बीच SEBI के पास अपना ड्राफ्ट पेपर सबमिट किया था. कंपनियों को 18-22 अक्टूबर के दौरान नियामक से मंजूरी मिली. इसमें ईएसएएफ स्माल फाइनेंस बैंक (ESAF Small Finance Bank), सैफायर फूड्स इंडिया (Sapphire Foods India) और आनंद राठी वेल्थ (Anand Rathi Wealth) के भी आईपीओ शामिल हैं.
इसके अलावा पॉलिसीबाजार (Policybazaar) व पैसाबाजार (Paisabazaar) जैसी डिजिटल कंपनियों का संचालन करने वाली पीबी फिनटेक (PB Fintech), पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कॉम्युनिकेशंस (One97 Communications), लाइफ साइंसेज कंपनी टार्सन्स प्रोडक्ट्स (Tarsons Products) और एचपी एडहेसिव्स (HP Adhesives) को भी अपने आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल चुकी है. आईपीओ की सफलता के बाद इन सातों कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
Airtel ने स्पेक्ट्रम व एजीआर बकाए को लेकर चुनी Voda-Idea की राह, 5G नेटवर्क के विस्तार में आएगी तेजी
जुलाई और अगस्त में दाखिल हुए थे कागजात
- ईएसएएफ स्माल फाइनेंस बैंक (SFB) को आईपीओ लाने के लिए सोमवार को सेबी से मंजूरी मिली. एसएफबी ने जुलाई में ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए थे. 997.78 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि सेबी के पास दाखिल कागजात के मुताबिक 197.78 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत बेचे जाएंगे. नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल टियर-1 कैपिटल को बढ़ाने में किया जाएगा ताकि भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा किया जा सके. ओएफएस के तहत पीएनबी मेटलाइफ, बजाज एलियांज लाइफ, पीआई वेंचर्स और जॉन चकोला अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे.
- केएफसी (KFC) और पिज्जा हट (Pizza Hut) आउटलेट संचालित करने वाली सैफायर फूड्स इंडिया (Sapphire Foods India) की योजना आईपीओ के जरिए 1500-2000 करोड़ रुपये जुटाने की है. सेबी के पास कंपनी द्वारा दाखिल किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक इसके आईपीओ के तहत कोई भी नया शेयर नहीं जारी किया जाएगा और वर्तमान शेयरधारक क्यूएसआर मैनेजमेंट ट्रस्ट, सैफायर फूड्स मॉरीशस, डब्ल्यूडब्ल्यूडी रूबी,एमेथिस्ट, एएजीवी इंवेस्टमेंट ट्रस्ट, एडेलवेइस क्रॉसओवर अपॉर्च्यूनिटीज फंड व एडेलवेइस क्रॉसओवर अपॉर्च्यूनिटीज फंड-सीरिज 2 ओएफएस के तहत 1,75,69,941 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगी.
- मुंबई स्थित फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप आनंद राठी की एक इकाई आनंद राठी वेल्थ की योजना आईपीओ के जरिए 1 हजार करोड़ रुपये जुटाने की है. ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक यह आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस है यानी कि इसके तहत प्रमोटर्स और वर्तमान शेयरधारक अपने हिस्से के 1.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. ओएफएस के तहत आऩंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज, आनंद राठी, प्रदीप गुप्तास अमित राठी, प्रीति गुप्ता, सुप्रिया राठी, रावल फैमिली ट्रस्ट, जुगल मंत्री और फिरोज अजीज अपनी हिस्सेदारी कम करेंगी.
- पेटीएम की योजना नए इक्विटी शेयरों को जारी कर 8300 करोड़ रुपये जुटाने की है. इसके अलावा कंपनी के आईपीओ के तहत 8300 करोड़ रुपये के शेयरों को ओएफएस के तहत जारी किया जाएगा. पेटीएम के फाउंडर, एमडी व सीईओ विजय शेखर शर्मा के अलावा अलीबाबा ग्रुप की कंपनियां ओएफएस के तहत अपने हिस्सेदारी की बिक्री करेंगी.
- ऑनलाइन इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म पॉलिसीबाजार और क्रेडिट कंपेरिजन पोर्टल पैसाबाजार जैसी डिजिटल कंपनियों की मालिक पीबी फिनटेक, पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस, लाइफ साइंस कंपनी टार्सन्स प्रो़डक्ट्स और एचरी एडहेसिव्स के आईपीओ को भी सेबी की मंजूरी मिली है. इन कंपनियों ने जुलाई से अगस्त के बीच में अपने कागजात दाखिल किए थे जिसके बाद 18-22 अक्टूबर के बीच बाजार नियामक सेबी ने आईपीओ लाने के लिए मंजूरी दे दी जिस पर स्थिति सोमवार को स्पष्ट हुई.