scorecardresearch

ESAF SFB के स्‍टॉक का शानदार डेब्‍यू, लिस्टिंग पर दिया 22% रिटर्न, क्‍या करना चाहिए मुनाफा वसूली या आगे बढ़ेगा रिटर्न

ESAF Small Finance Bank Listing: ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर आज 10 नवंबर 2023 को स्‍टॉक मार्केट में 22 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ.

ESAF Small Finance Bank Listing: ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर आज 10 नवंबर 2023 को स्‍टॉक मार्केट में 22 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Should You Subscribe Akme Fintrade IPO

IPO News: ESAF Small Finance Bank के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और यह ओवरआल 77 गुना सब्सक्राइब हुआ था. (pixabay)

ESAF Small Finance Bank Listing Toady: केरल बेस्ड ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF Small Finance Bank) का शेयर आज 10 नवंबर 2023 को स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट हो गया है. कंपनी का स्‍टॉक बीएसई पर 72 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हुआ, जबकि इश्‍यू प्राइस 60 रुपये था. इस लिहाज से शेयर डेब्‍यू पर निवेशकों को करीब 22 फीसदी रिटर्न दिया है. इस आईपीओ का साइज 463 करोड़ रुपये था. इसे करीब 77 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था. सवाल उठता है कि आईपीओ में बेहतर रिटर्न पाने के बाद यह शेयर बेच दें या आगे भी पोर्टफोलियो में बनाए रखें. स्मॉल फाइनेंस बैंकों की लिस्ट में ये छठा बैंक है, जो स्‍टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ है.

Diwali 2023: शेयर बाजार को पसंद है मुहूर्त ट्रेडिंग, पिछले 10 साल में सिर्फ 2 बार ही रही है सेंसेक्स और निफ्टी में कमजोरी

77 गुना सब्सक्राइब हुआ था IPO

Advertisment

ESAF Small Finance Bank के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और यह ओवरआल 77 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह 17.86 गुना फीसदी भरा था. QIB के लिए आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 182.66 गुना भरा था. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 88.81 गुना भरा. वहीं कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 4.59 गुना भरा.

बिजनेस में ग्रोथ के मजबूत अवसर

ब्रोकरेज हाउस जियोजीत के अनुसार ESAF SFB अपने पियर्स की तुलना में उचित वैल्यू पर है. रूरल सेग्मेंट में विशाल बाजार अवसर, अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने और अपनी पहुंच का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित करना, कम लागत वाले फंड तक पहुंच और बड़े क्रॉस-सेल अवसर स्माल फाइनेंस बैंकिंग सेक्टर के लिए अच्छे संकेत हैं. लोन बुक और डिपॉजिट में लगातार ग्रोथ है, हेल्दी रिटर्न रेश्यो और बढ़ती पैन इंडिया प्रेजेंस से आगे ग्रोथ के मजबूत चांस है.

संवत 2080: नए साल में शेयर बाजार से मिलेगा हाई रिटर्न, मुहूर्त ट्रेडिंग पर निवेश के लिए ब्रोकरेज ने दी अपनी अपनी टॉप पिक्स

कंपनी की ताकत

माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट की गहरी समझ
मजबूत ग्रामीण और अर्ध-शहरी बैंकिंग फ्रेंचाइजी
रिटेल डिपॉजिट पोर्टफोलियो बढ़ रहा है
माइक्रो लोन ग्राहकों के लिए कस्टमर-फोकस्ड प्रोडक्ट और प्रक्रियाओं और अन्य नॉन-फाइनेंशियल सव्रिसेज द्वारा संचालित कस्टमर कनेक्शन
उएडवांस डिजिटल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म के साथ टेक्नोलॉजी ड्राइवेन मॉडल
अनुभवी बोर्ड और प्रमुख मैनेजमेंट पर्सनल

क्‍या हैं रिस्क फैक्‍टर्स

बैंक का मुख्य परिचालन केरल और तमिलनाडु में है, जिसमें कुल एडवांस का 66% और डिपॉजिट का 83% हिस्सा है, जो भविष्य में घटने की उम्मीद है.
चूंकि एक MFI से SFB बन गया है, उनके 75 फीसदी एडवांस (नेट आफ प्रोविजंस) अनसिक्योर्ड हैं; प्रोडक्ट पोर्टफोलियो से भविष्य में इस नंबर में कमी आने की संभावना है.

आगे के लिए स्ट्रैटेजी

मौजूदा जियोग्राफीज में गहराई से प्रवेश
डिपॉजिट अमाउंट और विशेष रूप से रिटेल डिपॉजिट बढ़ाने पर फोकस
एडवांस की अन्य श्रेणियों को अबसॉल्यूट और कुल एयूएम के फीसदी के रूप में बढ़ाते हुए माइक्रो लोन को बढ़ाना जारी
क्रॉस-सेलिंग, थर्ड पार्टी प्रोडक्ट और सर्विसेज पेशकश का विस्तार और शुल्क-आधारित पेशकश का विस्तार करके शुल्क-आधारित आय बढ़ाने पर फोकस
टेक्नोलॉजी और ग्राहक डाटा एनालिसिस का लाभ उठाना जारी

कंपनी के कैसे हैं फाइनेंशियल

31 मार्च, 2021 और 2023 की समान अवधि के बीच, असेट अंडर मैनेजमेंट के तहत बैंक का एसेट 8,426 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,331 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें 39 फीसदी का सीएजीआर रहा है. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 9.68 फीसदी था, जो वित्त वर्ष 2022 में 7.64 फीसदी था. अपर शेयर प्राइस बैंड पर इस इश्यू का मौजूदा मार्केट कैप 3,088 करोड़ रुपये है, जिसका प्राइस टू इक्वटी रेश्यो पिछले वित्त साल के EPS के आधार पर 8.94 गुना है. ESAF फाइनेंशियल होल्डिंग और कदमबेलिल पॉल थॉमस बैंक के प्रोमोटर्स हैं. प्रमोटरों के पास सामूहिक रूप से 31.2 करोड़ इक्विटी शेयर हैं, जो बैंक के प्री-ऑफर इश्यू, सब्सक्राइब और पेड-अप इक्विटी शेयर पूंजी के 69.40 फीसदी के बराबर है.

Stock Market Stock Market Investment Ipo