/financial-express-hindi/media/post_banners/QrWA86x9Jq0nSCWT5cG5.jpg)
राकेश झुनझुनवाला के स्टॉक मार्केट स्ट्रैटेजी पर हमेशा निवेशकों की नजर रहती है. (reuters)
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: राकेश झुनझुनवाला के स्टॉक मार्केट स्ट्रैटेजी पर हमेशा निवेशकों की नजर रहती है. वे कौन सा शेयर खरीद रहे हैं या कौन से शेयर बेच रहे हैं, इस बात की चर्चा अक्सर होती रहती है. फिलहाल उनके पोर्टफोलियो में एक नए शेयर की एंट्री हुई है. शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक ने Escorts Kubota में 1.4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. बीएसई फाइलिंग में कंपनी के शेयरहोल्डिंग पेटर्न के मुताबिक झुनझुनवाला ने कंपनी के 1,830,388 शेयर पोर्टफोलियो में शामिल किए हैं. इनकी मौजूदा वैल्यू 318 करोड़ रुपये है. यह शेयर पहले भी उनके पोर्टफोलियो में शामिल रह चुका है. यह कंपनी अलग अलग सेक्टर में मशीनरी बनाती है. वैसे शेयर का प्रदर्शन देखें तो यह निवेशकों के लिए लंबी अवधि में मल्टीबैगर साबित हुआ है.
खरीदे 1,830,388 शेयर
राकेश झुनझुनवाला ने Escorts Kubota के 1,830,388 शेयर जून तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में जोड़े हैं. उनकी कंपनी में 1.4 फीसदी हिस्सेदारी है. इन शेयरों की मौजूदा वैल्यू 318.3 करोड़ रुपये है. मार्च तिमाही में यह शेयर उनके पोर्टफोलियो में नहीं था. या इसमें हिस्सेदारी 1 फीसदी से कम थी. जबकि 2021 की दिसंबर तिमाही में उनके पास कंपनी में 5.2 फीसदी स्टेक था.
5 साल में 164 फीसदी रिटर्न
Escorts Kubota का शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. इसने 5 साल में करीब 164 फीसदी रिटर्न दिए हैं. इस दौरान शेयर का भाव 654 रुपये से 1727 रुपये पहुंच गया. वहीं बीते 1 साल में भी कंपनी के शेयर ने 45 फीसदी रिटर्न दिए, जबकि इस दौरान बाजार में बड़ी गिरावट रही है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 1934 रुपये है, जबकि 1 साल का लो 1128 रुपये है. यह कंपनी एग्रीकल्चर मशीनरी, रेलवे इक्यूपमेंट, कंसट्रक्शन मशीनरी और मैअेरियल हेंडलिंग में है.
राकेश झुनझुनवाला की स्टॉक स्ट्रैटेजी
भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने Tata Motors के 30 लाख शेयर बेच दिए हैं. उन्होंने Tata Motors में अप हिस्सेदारी घटाकर 1.1 फीसदी कर ली है. मेटल सेक्टर की दमदर कंपनी NALCO में अब राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी घटकर 1 फीसदी से कम रह गई है. NCC में बिग बुल की हिस्सेदारी जून 2022 की तिमाही में 0.2 फीसदी घटकर 12.6 फीसदी रह गई है. उन्होंने कुछ कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी मार्च तिमाही की तरह की जून तिमाही में भी बनाए रखी. जिन कंपनियों के उन्होंने एक भी शेयर नहीं बेचे उनमें Rallis India, Agro Tech Foods, Crisil, Titan Company, Fortis Healthcare, Prozone Intu Properties, Canara Bank, Man Infraconstruction, Orient Cement, Tata Communications शामिल हैं.