/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/9k1IUmAgiqeWT6QHBakE.jpg)
ऑटो सेक्टर स्टॉक Escorts Kubota निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है.
Escorts Kubota (Escorts), Jhunjhunwala Portfolio Auto Share: पिछले कुछ साल में जहां निफ्टी ऑटो इंडेक्स ने कमजोर प्रदर्शन किया, वहीं इस सेक्टर का क्वालिटी शेयर Escorts Kubota (Escorts) निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. 5 साल में करीब 230 फीसदी रिटर्न देने वाले इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भरोसा जताया है. ब्रोकरेज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और 1 साल में 22 फीसदी रिटर्न की उम्मीद जताई है. ब्रोकरेज का कहना है कि फॉर्म मशीनरी स्पेस में कंपनी की प्रेजेंस मजबूत है. फाइनेंशियल भी बेहतर दिख रहे हैं. आगे सेल्स और वॉल्यूम में सुधार के चलते मुनाफा और मार्जिन बढ़ने की उम्मीद है. शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला ने शेयर को अपने पोर्टफोलियो में फिर से शामिल किया था.
शेयर में क्यों करना चाहिए निवेश
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि Escorts Kubota (Escorts) के शेयर में पिछले 5 साल में 26 फीसदी CAGR ग्रोथ देखने को मिली है. इस दौरान शेयर ने निफ्टी ऑटो इंडेक्स की तुलना में आउटपरफॉर्म किया है. ब्रोकरेज ने शेयर में रेटिंग अपग्रेड कर HOLD से UY कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि फार्म मशीनरी स्पेस में कंपनी की दमदार प्रेजेंस है, इस क्षेत्र में कंपनी लगातार ग्रोथ प्लान पर काम कर रही है. कंपनी का फाइनेंशियल भी बेहतर है.
शेयर अभी FY24 में कंबाइंड PAT पर 25x PE के वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहा है. आगे शेयर 2390 रुपये का भाव दिखा सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि FY22-24E के दौरान कंपनी की सेल्स ग्रोथ 11 फीसदी CAGR रहने की उम्मीद है. वहीं FY24E तक मार्जिन 12.5 फीसदी रहने का अनुमान है.
Escorts Kubota साबित हुआ मल्टीबैगर
Escorts Kubota का शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. शेयर ने पिछले 5 साल में 229 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर 636 रुपये से 2100 रुपये पहुंच गया है. बीते 1 साल में शेयर का रिटर्न 45 फीसदी रहा, जबकि इस साल अबतक शेयर ने 10 फीसदी और बीते 1 महीने में 19 फीसदी रिटर्न दिया है.
राकेश झुनझुनवाला ने कितने शेयर खरीदे थे
राकेश झुनझुनवाला ने Escorts Kubota Ltd. में जून तिमाही में 1.4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. यह जून तिमाही में नया शामिल होने वाला एक मात्र स्टॉक था. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 1,830,388 शेयर शामिल हैं. वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में उनके पास कंपनी के एक भी शेयर नहीं थे. हालांकि उसके पहले भी झुनझुनवाला के पास Escorts Kubota के शेयर रहे हैं.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)