scorecardresearch

Escorts Kubota: झुनझुनवाला का ये मल्‍टीबैगर शेयर पार करेगा 2500 रु का भाव, या 1900 रु तक होगा कमजोर

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Escorts Kubota: झुनझुनवाला का ये मल्‍टीबैगर शेयर पार करेगा 2500 रु का भाव, या 1900 रु तक होगा कमजोर

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: Escorts Kubota का शेयर लंबी अवधि में यह मल्‍टीबैगर साबित हुआ है

Escorts Kubota Stock Price:अगर आप निवेश के लिए ऑटो सेक्‍टर का कोई स्‍टॉक तलाश रहे हैं तो Escorts Kubota पर नजर रख सकते हैं. इस शेयर पर कुछ दिग्‍गज ब्रोकरेज हाउस ने भरोसा जताया है और निवेश की सलाह देते हुए 2500 रुपये तक का टारगेट दिया है. Escorts Kubota का शेयर दिग्‍गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला का पसंदीदा शेयर था. उन्‍होंने इस शेयर पर अपना आखिरी दांव लगाया था. फिलहाल उनका पोर्टफोलियो अब रेखा झुनझुनवाला मैनेज कर रही हैं, जिनके पास कंपनी के 1,830,388 शेयर यानी 1.4 फीसदी हिस्‍सेदारी है. हालांकि शेयर में 2 ब्रोकरेज की रेटिंग न्‍यूट्रल भी है.

5 साल में दे चुका है 130% रिटर्न

Escorts Kubota के शेयर में बीते 1 साल में उतार चढ़ाव रहा है, लेकिन लंबी अवधि में यह मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. शेयर ने 5 साल में 130 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दिया है और इस दौरान इसका भाव 8078 रुपये से 2033 रुपये पहुंच गया. 1 साल में शेयर में 10 फीसदी रिटर्न मिला है. बता दें कि कंपनी का मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 7.5 फीसदी घटकर 186.4 करोड़ रहा है. जबकि रेवेन्‍यू 14.8 फीसदी बढ़कर 2263.7 करोड़ रहा है. इनपुट कास्‍ट बढ़ने से कुल खर्च भी 22.3 फीसदी बढ़कर 2114 करोड़ हो गया है. EBITDA मार्जिन 8.4 फीसदी घटकर 14.1 फीसदी रह गया.

Advertisment

म्‍यूचुअल फंड्स ने Paytm, Nykaa, Zomato जैसे न्‍यू एज स्‍टॉक में जमकर लगाया पैसा, अडानी ग्रुप स्‍टॉक पर बनाई ये स्‍ट्रैटेजी

2500 रुपये तक पहुंचेगा शेयर

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल Escorts Kubota को लेकर बुलिश है और 2500 रुपये के बड़े टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 2022 रुपये के लिहाज से इसमें 24 फीसदी रिटर्न संभव है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q3 EBITDA 28% YoY घटकर 190 करोड़ रहा. यह अनुमान से करीब 10 फीसदी कम है. हालांकि मैनेजमेंट को उम्‍मीद है कि आगे मार्जिन में सुधार, बेहतर प्राइसिंग, कमोडिटी सस्‍ती होने से कंपनी का मुनाफा बढ़ेगा.

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने Escorts Kubota में खरीदारी की सलाह दी है और 2360 रुपये का टारगेट रखा है. FY23-24 के दौरान 14% रेवेन्‍यू CAGR और 23 फीसदी अर्निंग ग्रोथ का अनुमान है.

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने Escorts Kubota में HOLD रेटिंग दी है और 12 महीने का टारगेट 2165 रुपये दिया है. यानी इसमें मौजूदा भाव से मामूली बढ़त संभव है.

LIC का शेयर दे सकता है 52% रिटर्न, IPO प्राइस से भारी डिस्‍काउंट पर निवेश का मौका

शेयर में आ सकती है गिरावट

वहीं ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Escorts Kubota में न्‍यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1900 रुपये का दिया है. यानी मौजूदा भाव से शेयर कमजोर होगा. ब्रोकरेज का कहना है कि 3QFY23 के नतीजों पर कई वजह से असर हुआ है. लोअर प्रोडक्‍शन और महंगाई भी इसकी वजह रही है. हालांकि नियर टर्म डिमांड आउटलुक बेहतर है, ऐसे में शेयर में लिमिटेड करेक्‍शन ही दिख रहा है.

ब्रोकरेज हाउस येस सिक्‍योरिटीज भी Escorts Kubota पर न्‍यूट्रल है और 1996 रुपये का टारगेट दिया है. जो मौजूदा भाव से कम है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Auto Stocks Auto Industry Stock Market Investment Rakesh Jhunjhunwala