scorecardresearch

ESIC Pension Scheme: दिसंबर में जुड़े 15.26 लाख नए सब्सक्राइबर, वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान सरकारी पेंशन स्कीम का सबसे बेहतर आंकड़ा

दूसरी लहर के चलते लगाए गए रिस्ट्रिक्शंस में ढील मिलने के बाद जून से सितंबर तक सोशल सिक्योरिटी सिस्टम में नए एनरोमेंट्स में बढ़ोतरी हुई और सबसे अधिक नए एनरोलमेंट्स दिसंबर में हुए.

दूसरी लहर के चलते लगाए गए रिस्ट्रिक्शंस में ढील मिलने के बाद जून से सितंबर तक सोशल सिक्योरिटी सिस्टम में नए एनरोमेंट्स में बढ़ोतरी हुई और सबसे अधिक नए एनरोलमेंट्स दिसंबर में हुए.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
ESIC scheme adds more than 15 lakh new members in December reveals National Statistical Office NSO

ईएसआईसी की विभिन्न सोशल सिक्योरिटी स्कीम से वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक 1.08 करोड़ नए सब्सक्राइबर्स का ग्रॉस एनरोलमेंट्स हुआ.

ESIC Pension Scheme Status Report: दिसंबर 2021 के दौरान देश भर में करीब 15.26 लाख नए लोग कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम (ESIC) की सोशल सिक्योरिटी स्कीम से जुड़े, जबकि उसके पिछले महीने यानी नवंबर 2021 में 10.39 लाख लोग इस स्कीम से जुड़े थे. ये आंकड़े राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा रिलीज की गई रिपोर्ट में शामिल हैं. एनएसओ रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते लगाए गए प्रतिबंधों में ढील मिलने के बाद जून से सितंबर के दौरान ESIC पेन्शन स्कीम में नए एनरोमेंट बढ़े जिनमें सबसे अधिक नए एनरोलमेंट दिसंबर में हुए. कई बार इन आंकड़ों को देश में रोज़गार की स्थिति का अंदाज़ा लगाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि कई जानकार इसे हालात की सही जानकारी देने वाला नहीं मानते.

Russia-Ukraine Crisis: 'रूस के हमले से डरे 27 यूरोपीय लीडर्स'; यूक्रेन के NATO में शामिल होने पर नहीं मिला जवाब- राष्ट्रपति जेलेंस्की

FY22 में अब तक माहवार के आंकड़े

Advertisment

एनएसओ रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-19 में 1.49 करोड़, वित्त वर्ष 2019-20 में 1.51 करोड़ और वित्त वर्ष 2020-21 में 1.15 करोड़ नए सब्सक्राइबर्स का ग्रॉस एनरोलमेंट्स हुआ. वहीं वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक 1.08 करोड़ नए सब्सक्राइबर्स का ग्रॉस एनरोलमेंट्स हुआ. वित्त वर्ष 2022 में हर महीने कितने नए सदस्य ईएसआईसी की सोशल सिक्योरिटी स्कीम से जुड़े इसकी डिटेल्स नीचे दी जा रही है.
माह - ग्रॉस न्यू एनरॉलमेंट्स
अप्रैल 2022 - 10.73 लाख
मई 2022 - 8.94 लाख
जून 2022 - 11.07 लाख
जुलाई 2022 - 13.23 लाख
अगस्त 2022 - 13.51 लाख
सितंबर 2022 - 13.60 लाख
अक्टूबर 2022 - 12.08 लाख
नवंबर 2022 - 10.39 लाख
दिसंबर 2022 - 15.26 लाख

इन आंकड़ों पर आधारित एनएसओ की रिपोर्ट

एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी की विभिन्न सिक्योरिटी स्कीम के नए सब्सक्राइबर्स के पेरोल डेटा पर आधारित है. इसमें एंप्लाईज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) और पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के आंकड़े शामिल हैं. इस डेटा को अप्रैल 2018 से जारी किया जा रहा है और इसमें सितंबर 2017 के बाद के आंकड़े पेश किए जाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2021 में ईपीएफओ से 14.60 लाख नए सब्सक्राइबर्स जुड़े थे, जबकि नवंबर 2021 में यह आंकड़ा 12.17 लाख था.

(इनपुट: पीटीआई)

Epfo Esic