scorecardresearch

Stocks in News: Ambuja Cements, Hindustan Copper, Anupam Rasayan जैसे शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

top trending stocks today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 29 सितंबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

top trending stocks today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 29 सितंबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: Ambuja Cements, Hindustan Copper, Anupam Rasayan जैसे शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 29 सितंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Essar Shipping, Ambuja Cements, Hindustan Copper, UCO Bank, Ramco Cements, Anupam Rasayan India, Can Fin Homes, Genesys International, S H Kelkar and Company, Supriya Lifescience, Blue Dart Express, Elgi Equipments, Gensol Engineering जैसे शेयर शामिल हैं.

Essar Shipping

एस्सार शिपिंग ने CFO नियुक्त किया है. कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में विपिन जैन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. नियुक्ति 1 अक्टूबर 2022 से प्रभावी होगी. रंजीत सिंह ने व्यक्तिगत अधिभोग के कारण मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से हटने का निर्णय लिया है.

Ambuja Cements

Advertisment

अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप द्वारा नियंत्रित सीमेंट प्रमुख ने कहा कि उसने कंपनी द्वारा लिए गए लोन के लिए कोलैटरल के रूप में अपनी सहायक ACC में 50 फीसदी से अधिक की एनडीयू बनाई है. कंपनी ने 26 सितंबर, 2022 को एसीसी लिमिटेड के 9.39 करोड़ से अधिक शेयरों में एक गैर-डिस्पोजेबल उपक्रम (एनडीयू) बनाया है.

Hindustan Copper

राज्य के स्वामित्व वाली मेटल माइनर ने मार्च 2022 में समाप्त वित्त वर्ष के लिए 23.2 फीसदी डिविडेंड को मंजूरी दी है. कंपनी 55 वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में अनुमोदित के रूप में 112.17 करोड़ रुपये का कुल डिविडेंड भुगतान करेगी.

Ramco Cements

रैमको सीमेंट्स ने 5वां सीमेंट प्लांट चालू किया है. कंपनी ने आंध्र प्रदेश के कोलुमिगुंडला में अपना यह प्‍लांट शुरू किया है. प्‍लांट की क्लिंकराइजेशन क्षमता 2.25 मिलियन टन प्रति वर्ष है. संयंत्र की परियोजना लागत 3,000 करोड़ रुपये है.

Anupam Rasayan India

अनुपम रसायन इंडिया ने QIP इश्यू लॉन्च किया है. कंपनी ने प्रारंभिक प्लेसमेंट दस्तावेज की मंजूरी के बाद 28 सितंबर को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट इश्यू खोला. फ्लोर प्राइस 762.88 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस फ्लोर प्राइस पर 5 फीसदी तक की छूट हो सकती है.

Can Fin Homes

पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड कैन फिन होम्स में कुछ हिस्सेदारी बेची है. पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड ने कंपनी में 10 लाख इक्विटी शेयर या 0.75 फीसदी हिस्सेदारी 469.62 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची है. जून 2022 तक कंपनी में पीजीआईएम की 2.47 फीसदी हिस्सेदारी थी.

Uco Bank Hindustan Copper Ambuja Cements Stocks In Focus