/financial-express-hindi/media/post_banners/SHI0Kbv3eoGu0Yw9fSG4.jpg)
ईथरम का मार्केट वैल्यूशन 31,390 करोड़ डॉलर (22.8 लाख करोड़ रुपये) हो गया है.
क्रिप्टोकरेंसी के प्रति निवेशकों का आकर्षण बढ़ता जा रहा है. इसके चलते इनके भाव भी मजबूत हो रहे हैं. पिछले एक साल में Etherum के भाव में 1187.3 फीसदी का उछाल आया है. इसके चलते ईथरम का मार्केट वैल्यूशन 31,390 करोड़ डॉलर (22.8 लाख करोड़ रुपये) हो गया. ईथरम एक ब्लॉकचेन आधारित प्लेटफॉर्म है जो डिसेंट्रलाइज्ड ऐप्स और स्मार्ट ऐप्स डेवलप करता है. ईथर एक नेटिव क्रिप्टोकरेंसी है जिसका इस्तेमाल ईथरम के ब्लॉकचेन पर ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता है.
इसकी शुरुआत 2015 में वितालिक ब्यूटेरिन ने की और बिटक्वाइन के बाद सबसे अधिक मंहगी क्रिप्टोकरेंसी है. इसके अलावा ईथरम के मायने डिजिटल करेंसी से अधिक हैं. भारत में कारोबारियों के बीच इसकी चर्चा बहुत अधिक है क्योंकि दुनिया के सबसे बड़े आईटी हब्स में भारत भी है. भारत में इथेरम ब्लॉकचेन पर काम कर रहे डेवलपर्स इसे भारतीय कारोबारियों के बीच तेजी से पॉपुलर कर रहे हैं. क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज BuyUCoin ने अपने 1,14,000 यूजर्स के बीच एक सर्वे किया जिसमें ईथर की खरीदारी के ट्रेंड्स को लेकर दिलचस्प बातें सामने आई.
Ether खरीदारी को लेकर ट्रेंड्स की खास बातें
- ईथरम में सबसे अधिक निवेश तमिलनाडु के लोगों का है. ईथर में निवेश में तमिलनाडु की 20.16 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके बाद महाराष्ट्र की 15.83 फीसदी, कर्नाटक की 9.27 फीसदी, दिल्ली की 8.99 फीसदी और उत्तर प्रदेश की 7.90 फीसदी है. इन पांच राज्यों की कुल निवेश में हिस्सेदारी 62 फीसदी से अधिक है. 16 फीसदी से अधिक ईथरम ट्रेडर्स दिल्ली और उत्तर प्रदेश से हैं.
- कुल ट्रेडर्स में महज 14 फीसदी ही महिलाएं हैं. पुरुष ट्रे़डर्स में सालाना 3482.32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि महिला ट्रेडर्स में सालाना 780 फीसदी की बढ़ोतरी.
BitCoin में आ रही है गिरावट; निवेश के लिए सुनहरा मौका या रहें दूर, एक्सपर्ट का ये है मानना
- ईथरम में सबसे अधिक निवेश 25-34 वर्ष के लोगों का है और इसके बाद 18-24 वर्ष के लोगों का. ईथर में 25-34 वर्ष के लोगों का 36.04 फीसदी निवेश है, जबकि 18-24 वर्ष के लोगों का 29.36 फीसदी निवेश. 17.36 फीसदी निवेश 35-44 वर्ष की उम्र के लोगों का, 8.89 फीसदी निवेश 45-54 वर्ष के लोगों का और 7.86 फीसदी 55-64 वर्ष की उम्र के लोगों का. 65 वर्ष से अधिक की उम्र के लोगों का महज 2.95 फीसदी निवेश है.
(Article: Rajeev Kumar)