scorecardresearch

Ethos IPO: निवेशकों को मिलेगा लिस्टिंग गेन का फायदा या होगा नुकसान? कमजोर GMP के बीच क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Ethos IPO: एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस आईपीओ के शेयर इश्यू प्राइस के आसपास या मामूली डिस्काउंट के साथ लिस्ट हो सकते हैं.

Ethos IPO: एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस आईपीओ के शेयर इश्यू प्राइस के आसपास या मामूली डिस्काउंट के साथ लिस्ट हो सकते हैं.

author-image
Shubham Thakur
एडिट
New Update
Ethos IPO

Ethos के IPO की आईपीओ की लिस्टिंग 30 मई को होगी.

Ethos IPO: लग्जरी घड़ी बेचने वाली दिग्गज कंपनी एथोस (Ethos) के आईपीओ में अगर आपने भी पैसा लगाया है तो आपको इसकी लिस्टिंग का इंतजार होगा. इस आईपीओ की लिस्टिंग 30 मई यानी सोमवार को होगी. कंपनी ने इसके लिए 836-878 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. वहीं इस इश्यू के जरिए 472 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर पिछले एक साल में कंपनी के प्रदर्शन के साथ तुलना की जाए तो एथोस इश्यू की कीमत महंगी लगती है. ऐसे में इस आईपीओ के शेयर इश्यू प्राइस के आसपास या मामूली डिस्काउंट के साथ लिस्ट हो सकते हैं.

Flipkart व Amazon जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइटों में फर्जी रिव्यू पर सरकार सख्त, ग्राहकों को गुमराह करने वालों पर लगाम लगाने की तैयारी

लिस्टिंग को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Advertisment
  • स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के सीनियर एनालिस्ट आयुष अग्रवाल ने एथोस आईपीओ की लिस्टिंग पर कहा, “कंपनी के पास कोई लिस्टेड पियर नहीं है, लेकिन संभावनाओं के अच्छे होने के बावजूद इसका वैल्युएशन महंगा लगता है. स्टॉक मार्केट में अभी काफी उतार-चढ़ाव दिख रहा है. ऐसे में बाजार की मौजूदा स्थिति महंगे वैल्युएशन वाले इश्यू के लिहाज से अनुकूल नहीं हैं.”
  • ग्रे मार्केट को लेकर अग्रवाल ने आगे कहा कि ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ को लेकर ज्यादा हलचल नहीं दिख रही है. इसलिए सटीक लिस्टिंग प्राइस का अनुमान लगाना मुश्किल है. हमें महंगे वैल्यूएशन की वजह से लिस्टिंग में सुस्ती की उम्मीद है, लेकिन बाजार के बेहतर सेंटीमेंट के बीच कोई पॉजिटिव सरप्राइज भी देखने को मिल सकता है.

ग्रे मार्केट के क्या हैं संकेत

ग्रे मार्केट में इस आईपीओ के शेयर पिछले कुछ दिनों से माइनस में चल रहे हैं. मार्केट पर नज़र रखने वालों के अनुसार, एथोस आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में आज माइनस 5 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. इसका मतलब है कि लिस्टिंग डे पर यह आईपीओ 873 रुपये (878 रुपये-5 रुपये) प्रति शेयर की कीमत पर लिस्ट हो सकता है. इस तरह, इस आईपीओ के डिस्काउंट में लिस्ट होने की उम्मीद है.

Tesla की भारत में एंट्री को लेकर Elon Musk का बड़ा बयान, मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए रखी ये शर्त

कंपनी का फाइनेंशियल

वित्त वर्ष 2021 में ऑपरेशन्स से कंपनी का रेवेन्यू 386.57 करोड़ रुपये रहा था. जबकि नेट प्रॉफिट 5.78 करोड़ रुपये था. भारत में लग्जरी और प्रीमियम वॉच रिटेल सेगमेंट में कंपनी की अच्छी बाजार हिस्सेदारी है. कंपनी के मल्टी-स्टोर फॉर्मेट में भारत के 17 शहरों में 50 फिजिकल रिटेल स्टोर हैं. यह अपने प्रोडक्ट्स वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहकों को बेचती है. कंपनी के पोर्टफोलियो में 50 प्रीमियम व लग्जरी वॉच ब्रॉन्ड जैसे ओमेगा, IWC Schaffhausen, Jaeger LeCoultre, Panerai, Bvlgari, H. Moser & Cie, Rado, Longines, Baume & Mercier, Oris SA, Corum, Carl F Bucherer, Tissot, Raymond Weil, Louis Moinet और Balmain शामिल हैं.

(स्टोरी में दिए गए सुझाव संबंधित रिसर्च एनालिस्ट के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Stock Market Ipos Ipo