/financial-express-hindi/media/post_banners/kTuJip4W9coF84rgzKpF.jpg)
लग्जरी घड़ी बेचने वाली दिग्गज कंपनी एथोस (Ethos) ने लिस्टिंग पर निवेशकों को निराश किया है.
Ethos IPO Listing: लग्जरी घड़ी बेचने वाली दिग्गज कंपनी एथोस (Ethos) ने लिस्टिंग पर निवेशकों को निराश किया है. बाजार में तेजी के बीच कंपनी के शेयर आज स्टॉक एक्सचेंजों में डिस्काउंट पर लिस्ट हुए. कंपनी के शेयरों ने NSE पर 825 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर कारोबार करना शुरू किया, जो कि आईपीओ प्राइस 836-878 रुपये से 6 फीसदी नीचे है. वहीं, BSE पर यह 830 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है. 472 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को निवेशकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला था. यह आईपीओ कुल 1.04 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसे 39.79 लाख शेयरों की पेशकश के मुकाबले 41.38 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिली थी. रिटेल इन्वेस्टर्स को छोड़कर सभी कैटेगरी ने इसे पूरी तरह से सब्सक्राइब किया गया था.
एक्सपर्ट्स से जानिए आगे की स्ट्रेटजी
- स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च हेड संतोष मीणा का कहना है कि एथोस लिमिटेड ने अपने इश्यू प्राइस से 828 रुपये यानी 6% कम पर डेब्यू किया है. कहा जा सकता है कि अधिक कीमत, मौजूदा मार्केट सेंटीमेंट और निवेशकों के दिलचस्पी नहीं लेने के चलते कंपनी की नेगेटिव लिस्टिंग हुई है.
- कंपनी भारत में लक्ज़री घड़ियों के सबसे बड़े सेलर्स में से एक है, जिसके पास एक लॉयल कस्टमर बेस है. कंपनी के पास ओमनीचैनल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क व बेस्ट लक्ज़री वॉचमेकर और अनुभवी प्रमोटरों के साथ लंबे समय से संबंध हैं.
- हालांकि, हाई वैल्युएशन, वॉचमेकर्स के साथ एक्सक्लूसिव एग्रीमेंट्स की कमी और इन्वेंट्री हैवी ऑपरेशंस के चलते यह इश्यू केवल लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए बेहतर है. ऐसे में केवल रिस्क लेने वाले इन्वेस्टर्स ही इसे लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करें. जिन लोगों ने लिस्टिंग गेन के लिए अप्लाई किया था, वे 800 रुपये का स्टॉप लॉस बनाए रख सकते हैं.
कंपनी से जुड़ी डिटेल
वित्त वर्ष 2021 में ऑपरेशन्स से कंपनी का राजस्व 386.57 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसी अवधि में इसका नेट प्रॉफिट 5.78 करोड़ रुपये था. भारत में लग्जरी और प्रीमियम वॉच रिटेल सेगमेंट में इसकी अच्छी बाजार हिस्सेदारी है. एथोस ब्रांड नाम के तहत इसने जनवरी 2003 में चंडीगढ़ में अपना पहला लक्ज़री रिटेल वॉच स्टोर खोला. KDDL द्वारा Ethos को प्रमोट किया जाता है. इसके मल्टी-स्टोर फॉर्मेट में भारत के 17 शहरों में 50 फिजिकल रिटेल स्टोर हैं और यह अपने प्रोडक्ट्स अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहकों को बेचती है.
एथोस के पास भारत में प्रीमियम और लक्ज़री घड़ियों का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है. इनमें 50 प्रीमियम व लक्ज़री वॉच ब्रांड जैसे ओमेगा, IWC Schaffhausen, Jaeger LeCoultre, Panerai, Bvlgari, H. Moser & Cie, Rado, Longines, Baume & Mercier, Oris SA, Corum, Carl F Bucherer, Tissot, Raymond Weil, Louis Moinet और Balmain शामिल हैं. एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज और इनक्रेड कैपिटल वेल्थ पोर्टफोलियो मैनेजर्स इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)