/financial-express-hindi/media/post_banners/xvzUGMPrpHBcgRq9V9NJ.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/A0Ay6WMXm0mA5pgjZEJv.jpg)
Top Gainers YTD: कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते इसे साल दुनियाभर के बाजारों में भारी उतार चढ़ाव रहा है. इसके चलते ट्रेड सप्लाई चेन बुरी तरह से बाधित हुआ है, जिससे ग्लोबनल इकोनॉमी को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है. इसी अनिश्चितता को देखते हुए अमेरिकी, यूरोप और एशियाई बाजारों में अच्छी खासी गिरावट आई है. कोरोना के असर से घरेलू बाजार भी नहीं बच पाया है और 1 जनवरी से अबतक सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ा करेक्शन आ चुका है. इस दौरान सेंसेक्स में 8.91 फीसदी तो निफ्टी में 9.69 फीसदी की बड़ी गिरावट आ चुकी है. इस दौरान ब्रॉडर मार्केट में करीब 70 फीसदी शेयरों ने निगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि बाजार की इस गिरावट में कुछ शेयर डट कर खड़े रहे और उनमें निवेशकों को 63 फीसदी तक रिटर्न मिला.
3677 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 1179 अंक कमजोर
इस साल की बात करें तो सेंसेक्स में करीब 3677 अंकों की गिरावट आ चुकी है. यह फीसदी के लिहाज से 8.91 फीसदी है. वहीं, निफ्टी में 9.69 फीसदी या 1179 अंकों की गिरावट आई है. बीएसई मिडकैप भी इस दौरान 740 अंक टूटा है तो स्मालकैप इंडेक्स 370 अंक टूट चुका है. बीएसई 500 इंडेक्स भी इस दौरान 1312 अंक कमजोर हुआ है. बीएसई 500 इंडेक्स पर 336 शेयर कमजोर हुए हैं.
गिरावट में भी इन शेयरों ने कराई कमाई
शेयर: शिप्रा मेडिसिन
YTD रिटर्न: 63%
स्टॉक में ग्रोथ: 178 अंक
​करंट प्राइस: 460 रुपये
शेयर: जॉनसन कंट्रोल
YTD रिटर्न: 62%
स्टॉक में ग्रोथ: 1191 अंक
​करंट प्राइस: 3102 रुपये
शेयर: इंडोस्टार कैपिटल
YTD रिटर्न: 55%
स्टॉक में ग्रोथ: 99 अंक
​करंट प्राइस: 280 रुपये
शेयर: मिश्रा धतु निगम
YTD रिटर्न: 50%
स्टॉक में ग्रोथ: 78 अंक
​करंट प्राइस: 234 रुपये
शेयर: अजंता फार्मा
YTD रिटर्न: 47%
स्टॉक में ग्रोथ: 459 अंक
​करंट प्राइस: 1434 रुपये
शेयर: नवीन फ्लोरीन
YTD रिटर्न: 45%
स्टॉक में ग्रोथ: 453 अंक
​करंट प्राइस: 1434 रुपये
शेयर: शंकरा बिल्डिंग
YTD रिटर्न: 44%
स्टॉक में ग्रोथ: 139 अंक
​करंट प्राइस: 452 रुपये
शेयर: AU स्माल फाइनेंस बैंक
YTD रिटर्न: 41%
स्टॉक में ग्रोथ: 329 अंक
​करंट प्राइस: 1135 रुपये
शेयर: ग्रेनुअल्स इंडिया
YTD रिटर्न: 40%
स्टॉक में ग्रोथ: 50 अंक
​करंट प्राइस: 173 रुपये
शेयर: दीपक नाइट्राइट
YTD रिटर्न: 39%
स्टॉक में ग्रोथ: 140 अंक
​करंट प्राइस: 518 रुपये
शेयर: ओरिएंट इलेक्ट्रिक
YTD रिटर्न: 39%
स्टॉक में ग्रोथ: 73 अंक
​करंट प्राइस: 260 रुपये
इस साल मजबूत होने वाले लॉर्जकैप
एयरटेल: 14%
एचयूएल: 14%
नेस्ले इंडिया: 11%
एशियन पेंट्स: 4.6%
टाइटन कंपनी: 4.5%
इन शेयरों में सबसे ज्यादा डूबे पैसे
स्टॉक गिरावट
गायत्री प्रोजेक्ट 79%
यस बैंक 66%
रिलायंस कैपिटल 63%
रिलायंस पावर 56%
टाटा केमिकल 53%
विनाती आॅर्गनिक्स 49%
पीसी ज्वेलर्स 48%
सद्भाव इंजीनियरिंग 48%
आइडिया 46%
जीआईसी हाउसिंग 44%