scorecardresearch

Pre-open और Post-closing सेशन का क्या है मतलब? कब होती है IPO की लिस्टिंग? स्टॉक मार्केट की टाइमिंग से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

प्री-ओपन मार्केट सेशन, पोस्ट क्लोजिंग सेशन, नॉर्मल ट्रेडिंग ऑवर्स - ये कुछ ऐसे शब्द हैं जिनका सही अर्थ जानना शेयर बाजार में उतरने वाले नए निवेशकों के लिए जरूरी है.

प्री-ओपन मार्केट सेशन, पोस्ट क्लोजिंग सेशन, नॉर्मल ट्रेडिंग ऑवर्स - ये कुछ ऐसे शब्द हैं जिनका सही अर्थ जानना शेयर बाजार में उतरने वाले नए निवेशकों के लिए जरूरी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
market timings in India, What are pre-market and post-market sessions and orders in NSE and BSE, Indian Equity Market timings, Pre-market Session, Normal trading Hours, Post-market Session, Post-closing session, IPO listing hours, भारतीय शेयर बाजार की टाइमिंग, प्री-मार्केट सेशन, प्री-ओपनिंग सेशन, नॉर्मल ट्रेडिंग, पोस्ट मार्केट सेशन, पोस्ट क्लोजिंग सेशन

शेयर बाजार में आने वाले नए निवेशकों के लिए मार्केट सेशंस, टाइमिंग और उससे जुड़े शब्दों का सही मतलब जानना जरूरी है. (File Photo)

Everything you need to know about market timings in India: प्री-ओपन मार्केट सेशन, पोस्ट क्लोजिंग मार्केट सेशन, नॉर्मल ट्रेडिंग ऑवर्स - ये कुछ ऐसे शब्द हैं जो शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में अक्सर पढ़ने-सुनने को मिलते हैं. शेयर बाजार में उतरने वाले नए निवेशकों के लिए मार्केट से जुड़े इन शब्दों के सही और सटीक अर्थ को जानना जरूरी है, ताकि वे शेयर बाजार से जुड़ी खबरों और विश्लेषण को पढ़ते-सुनते समय उन्हें पूरी तरह समझ सकें. इसके अलावा ट्रेडिंग के दौरान शेयर खरीदने और बेचने के ऑर्डर प्लेस को सही ढंग से प्लेस करने के लिए भी इन बातों की जानकारी होनी चाहिए. दुनिया भर के शेयर बाजार में टाइमिंग और सेशन अलग-अलग होते हैं. आज समझते हैं कि भारतीय बाजार कब और कितने सेशन में काम करते हैं.

प्री-ओपन मार्केट सेशन (सुबह 9:00 से 9:15 बजे तक)

भारत के शेयर बाजार में प्री-ओपन सेशन की शुरुआत अस्थिरता कम करने और मार्केट ओपनिंग के दौरान प्राइस डिस्कवरी को बेहतर बनाने से की गई है. प्री-ओपन मार्केट सेशन सिर्फ इक्विटी सेगमेंट के लिए होता है. एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) में यह सेशन सुबह 9 बजे से 9:15 बजे तक होता है.

Advertisment

पहले 8 मिनट हैं खास

प्री-मार्केट सेशन के दौरान पहले 8 मिनट तक, यानी सुबह 9:00 बजे से 9:08 बजे के बीच, एक्सचेंज द्वारा ऑर्डर कलेक्ट, मोडिफाइ या कैंसिल किए जाते हैं. ग्राहक प्री-मार्केट सेशन में ऑर्डर कलेक्शन विंडो के दौरान लिमिट ऑर्डर या मार्केट ऑर्डर दे सकते हैं. ऑर्डर कलेक्शन विंडो सुबह 9:07 से 9:08 बजे के बीच किसी भी समय बंद हो सकती है. ऑर्डर कलेक्शन विंडो बंद होने के बाद तब तक दिए गए ऑर्डर्स का मिलान किया जाता है और उन्हें कन्फर्म किया जाता है.

नॉर्मल ट्रेडिंग (सुबह 9:15 से दोपहर 3:30 बजे तक)

भारतीय शेयर बाजारों में नॉर्मल ट्रेडिंग ऑवर्स यानी कारोबार का सामान्य समय सुबह 9:15 से दोपहर 3:30 बजे तक रहता है. बाजार में ज्यादातर कारोबार इसी दौरान होता है.

पोस्ट-क्लोजिंग सेशन ( दोपहर 3:40 से शाम 4:00 बजे तक)

पोस्ट-मार्केट सेशन या क्लोजिंग सेशन दोपहर 3:40 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलता है. इस दौरान सिर्फ मार्केट ऑर्डर देने की इजाजत होती है. प्री-मार्केट ऑर्डर की तरह ही पोस्ट-मार्केट ऑर्डर की छूट भी सिर्फ इक्विटी सेगमेंट के लिए है. पोस्ट-क्लोजिंग सेशन में ग्राहक सिर्फ इक्विटी डिलीवरी सेगमेंट में मार्केट प्राइस पर आधारित ऑर्डर ही प्लेस कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें सीएनसी प्रोडक्ट कोड का इस्तेमाल करना होता है. मार्केट ऑर्डर के तौर पर दिए ऐसे ऑर्डर्स को एक्सचेंज में क्लोजिंग प्राइस पर प्लेस किया जाता है.

उदाहरण से समझें

मिसाल के तौर पर अगर दोपहर 3:30 बजे किसी कंपनी के शेयर की क्लोजिंग प्राइस 800 रुपये है और उसे खरीदने के लिए दोपहर 3:40 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच मार्केट ऑर्डर दिया किया जाता है, तो यह ऑर्डर एक्सचेंज में क्लोजिंग प्राइस यानी 800 रुपये पर ही प्लेस किया जाएगा. पोस्ट-क्लोजिंग सेशन के दौरान आम तौर पर बाजार में ज्यादा ट्रेडिंग नहीं होती है.

Also read : Gold@61,000 : सोना 1 साल में 9500 रुपये महंगा, क्यों है इतनी तेजी, क्या इस लेवल पर भी करना चाहिए निवेश?

भारत में इक्विटी मार्केट की टाइमिंग

  • प्री-मार्केट ट्रेडिंग : सुबह 9:00 बजे से 9:15 बजे तक
  • नॉर्मल ट्रेडिंग : सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक
  • पोस्ट-मार्केट ट्रेडिंग : दोपहर 3:40 से शाम 4:00 बजे तक

Also read : म्‍यूचुअल फंड को अडानी के शेयरों में नुकसान का डर? लेकिन IRCTC, HAL, Tata Motors समेत यहां लगाया दांव

आईपीओ की लिस्टिंग का समय

भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों में सभी नए आईपीओ की लिस्टिंग सुबह 10:00 बजे होती है. लिस्टिंग के दिन आईपीओ वाले शेयर के लिए प्री-ओपन सेशन सुबह 9:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक होता है, ताकि लिस्टिंग के समय अस्थिरता को कम करके प्राइस डिस्कवरी को आसान बनाया जा सके. इस दौरान उस शेयर की खरीद और बिक्री के लिए ऑर्डर कलेक्ट जाते हैं.

Stock Market Ipos