scorecardresearch

Rural Stocks: बजट के पहले रूरल थीम पर करें फोकस, इन शेयरों में मिल सकता है 44% तक रिटर्न

मार्केट के जानकारों का मानना है कि बजट के बाद रूरल थीम वाले शेयरों में अच्छी तेजी आ सकती है.

मार्केट के जानकारों का मानना है कि बजट के बाद रूरल थीम वाले शेयरों में अच्छी तेजी आ सकती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Rural Stocks: बजट के पहले रूरल थीम पर करें फोकस, इन शेयरों में मिल सकता है 44% तक रिटर्न

Shares of Brigade Enterprises Limited jumped 3.23 per cent to trade at Rs 239.60; Sobha Limited gained 1.70 per cent; Godrej Properties went up 0.88 per cent; and Oberoi Realty gained of 0.46 per cent.

invest in rural stocks, ahead of budget 2020 invest in rural stocks, रूरल स्टॉक्स, बजट 2020, rural income, govt focus on rural sector, infra sector, better crop, better monsoon, stock market मार्केट के जानकारों का मानना है कि बजट के बाद रूरल थीम वाले शेयरों में अच्छी तेजी आ सकती है.

Invest In Rural Theme Stocks: बजट के पहले एक बार फिर रूरल थीम वाले शेयरों में हलचल देखने को मिल रही है. एक्सपर्ट का भी कहना है कि सरकार का लंबे समय से रूरल सेक्टर पर फोकस बना हुआ है. हालांकि नोटबंदी, जीएसटी और एनबीएफसी क्राइसिस के अलावा स्लोडाउन के चलते पिछले दिनों रूरल डिमांड कमजोर रही है. दुनियाभर की अर्थव्यवस्था में सुस्ती के चलते एक्सपोर्ट भी कमजोर रहा है, जिससे एग्री सेक्टर की ग्रोथ कमजोर रही है. लेकिन मौजूदा समय में ऐसे कई फैक्टर मौजूद हैं, जिससे आगे रूरल इनकम ग्रोथ के अलावा रूरल डिमांड तेज होने की उम्मीद है. वहीं, सरकार बजट में रूरल सेक्टर पर अलोकेशन भी बढ़ा सकती है. ऐसे में बजट के पहले एक्सपर्ट रूरल थीम से जुड़े शेयरों में निवेश की सलाह दे रहे हैं.

इन वजहों से रूरल सेक्टर का आउटलुक मजबूत

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर के अनुसार रूरल सेक्टर का आउटलुक मजबूत होने के पीछे कुछ बड़े फैक्टर हैं.

  • इस बार बेहतर मॉनसून के चलते वाटर रिजरवायर मजबूत है, जो रबी की फसलों के लिए बेहतर है. इस बार पैदावर बेहतर रहने की उम्मीद है.
  • फूड इनफ्लेशन बढ़ने और क्रॉप की कीमतें ज्यादा रहने से रूरल इनकम में ग्रोथ की उम्मीद है.
  • पिछले दिनों दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से भी किसानों को फायदा होगा.
  • पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में सालाना 6000 रुपये डाले जा रहे हैं. यह भी रूरल इनकम को सपोर्ट देने के लिए बड़ा फैक्टर है.
  • आगे पीएम किसान मान धन योजना के तहत किसानों को 3000 रुपये पेंशन मिलेगी.
  • जिस तरह से इंफ्रा पर निवेश की योजना है, उसका फायदा रूरल सेक्टर को मिलेगा.
  • बजट में सरकार रूरल सेक्टर पर अलोकेशन बढ़ा सकती है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

ट्रेडिंग बेल्स के सीनियर एनालिस्ट संतोष मीना के अनुसार रूरल थीम वाले शेयरों में निवेश का यह बिल्कुल सही समय है. सरकार ने पिछले दिनों जिस तरह से रूरल और इंफ्रा सेक्टर पर अपना फोकस बढ़ाया है, बजट में इन दोनों सेक्टर में ज्यादा अलोकेशन देखने को मिल सकता है. ऐसे में बजट से पहले क्वालिटी रूरल स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए, जिनमें बजट के बाद अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है. सरकार जिस तरह से रिफॉर्म कर रही है, उसका फायदा भी रूरल सेक्टर को होगा.

ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में रूरल ग्रोथ 2.1 फीसदी ही रही जो वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में 5 फीसदी रही थी. लेकिन वित्त वर्रूा 2020 की चौथी तिमाही में यह बढ़कर 4.5 फीसदी रहने की उम्मीद है. वहीं, रूरल इनकम ग्रोथ चौथी तिमाही में 15 फीसदी दिख सकती है. ब्रोकरेज का कहना है कि बजट के बाद कुछ चुनिंदा रूरल स्टॉक्स आउटपरफॉर्म कर सकते हैं.

किन शेयरों में निवेश की सलाह

ITC, ब्रिटानियो इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, HDFC बैंक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस

publive-image source: www.plindia.com

(नोट: यहां करंट मार्केट प्राइस शुक्रवार के बंद भाव पर लिया गया है.)

Disclaimer:

(Disclaimer: हमने यहां निवेश की सलाह नहीं दी है. यह जानकारी एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के आधार पर दी गई है. शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट से सलाह लें.)

Maruti Suzuki Itc Ltd Itc Hdfc Bank Shriram Transport Finance Britannia Industries