scorecardresearch

New IPO: Exxaro Tiles का आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी मौका, 118-120 रुपये के प्राइस बैंड में लगा सकेंगे बिड

Exxaro Tiles IPO: विट्रिफाइड टाइल्स की लीडिंग कंपनी Exxaro Tiles के आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी मौका है. इसके जरिए 161.09 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.

Exxaro Tiles IPO: विट्रिफाइड टाइल्स की लीडिंग कंपनी Exxaro Tiles के आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी मौका है. इसके जरिए 161.09 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.

author-image
FE Online
New Update
Exxaro Tiles IPO open on 4 august till 6 august know here issue details price band lot size Exxaro Tiles financials stock market nse bse nifty sensex

Exxaro Tiles आईपीओ के लिए निवेशक 125 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं.

Exxaro Tiles IPO: विट्रिफाइड टाइल्स की लीडिंग कंपनी Exxaro Tiles के आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आज 6 अगस्त को आखिरी मौका है. इसके जरिए 161.09 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 118-120 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया है. कर्मियों को 12 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट पर इशू होंगे. प्रति शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस इशू के तहत 134.23 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 26.86 करोड़ के शेयर वर्तमान शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत इशू किए जाएंगे. आईपीओ की सफलता के बाद कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड होंगे. आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकता करने, वर्किंग कैपिटल और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.

New IPO: Krsnaa Diagnostics का आईपीओ आज खुला, ग्रे मार्केट में 43% पर पहुंचा प्रीमियम

125 शेयरों का है लॉट साइज

Advertisment

इस आईपीओ के लिए निवेशक 125 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं यानी प्राइस बैंड के अपर प्राइस के मुताबिक निवेशकों को कम से कम 15 हजार रुपये का निवेश करना होगा. कोई निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी प्राइस बैंड के अपर प्राइस के मुताबिक 1.95 लाख रुपये का निवेश कर सकता है. इशू का 25 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स, 40 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशक और 35 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित है. शेयरों का अलॉटमेंट 11 अगस्त को हो सकता है और इसकी मार्केट में 17 अगस्त को लिस्टिंग हो सकती है. इशू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम और बुक रनिंग लीड मैनेजर पेंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स है.

Windlas Biotech का IPO आज खुला, जान लें निवेश के बारे में क्या है जानकारों की राय

विट्रिफाइड टाइल्स की लीडिंग कंपनी है Exxaro Tiles

Exxaro Tiles वर्ष 2008 से विट्रिफाइड टाइल्स बनाने और उसकी मार्केटिंग एक्टिविटीज में है. विट्रिफाइड टाइल्स क्ले और सिलिका का मिक्सचर है जो शीशे की तरह चमकदार होता है और पानी कम सोखता है. कंपनी के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में 6 साइज में टाइल्स की 1 हजार से अधिक डिजाइन उपलब्ध हैं. इस कंपनी के प्रमुख प्रॉडक्ट टोपाज सीरीज, गैलेक्सी सीरीज और हाई ग्लॉस सीरीज हैं. इसके प्रॉडक्ट न सिर्फ देश में बल्कि अमेरिका, पोलैंड और बोस्निया समेत 13 से अधिक देशों में भी निर्यात होते हैं. इसके 2 हजार से अधिक रजिस्टर्ड डीलर्स हैं. कंपनी का पाड्रा और टालोड में दो स्टेट ऑफ आर्ट मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटीज है. इसके अलावा दिल्ली और मोर्बी में 2 मार्केटिंग ऑफिस व 6 शहरों में 6 डिस्प्ले सेंटर्स हैं.

कंपनी के फाइनेंशियल्स की बात करें तो पिछले तीन वित्त वर्ष से इसका PAT लगातार बढ़ा है. वित्त वर्ष 2018-19 में इसका शुद्ध मुनाफा 8.92 करोड़ रुपये था जो अगले वित्त वर्ष 2019-20 में बढ़कर 11.26 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2020-21 में बढ़कर 15.22 करोड़ रुपये हो गया.

Bse Ipo Nse Nifty Bse Sensex Nse