/financial-express-hindi/media/post_banners/NhOQNSOvP8b2KQb9NT4N.jpg)
बाएं से दाएं की ओर- इंस्टाग्राम को-फाउंडर माइक क्रिगर, नए हेड एडम मोसेरी, को-फाउंडर केविन सिस्ट्रोम (Photo source- Instagram)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/f0r4rewPNwlGgdihxdQk.jpg)
फेसबुक ने एडम मोसेरी को फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप्लिकेशन इंस्टाग्राम का प्रमुख नियुक्त किया है. मोसेरी इंस्टाग्राम के सहसंस्थापक केविन सिस्ट्रोम और माइक क्रिगर के की जगह पर ये नई जिम्मेदारी संभालेंगे. बता दें कि केविन और माइक ने सितंबर में अपने पद से इस्तीफा दिया था.
केविन और माइक ने सोमवार को अपने ब्लॉग में लिखा कि "हम मजबूत डिजाइन बैकग्राउंड वाली शख्सियत को इस कंपनी के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपकर उत्साहित महसूस कर रहे हैं"
Humbled and excited by the new role leading Instagram, thank you @Kevin@Mikeyk for all you've done. https://t.co/ViVQUI5z8i
— Adam Mosseri (@mosseri) October 1, 2018
फिलहाल, मोसेरी अपनी नई जिम्मेदारी के तहत इंस्टाग्राम के सभी कामकाज देखेंगे और नई कार्यकारी टीम की नियुक्ति करेंगे, जिसमें इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख, प्रॉडक्ट विभाग के प्रमुख और ऑपरेशंस के प्रमुख का भी चुनाव शामिल है.
बता दें कि नई जिम्मेदारी मिलने से पहले मोसेरी कंपनी में वॉइस प्रेसिडेंट ऑफ प्रोडेक्ट थे. मोसेरी ने डिजाइनर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. वे 2008 में फेसबुक की डिजाइन टीम से जुड़े थे.
इंस्टाग्राम की स्थापना 2010 में हुई थी, जिसे बाद में 2012 में फेसबुक ने एक अरब डॉलर में खरीद लिया था.