scorecardresearch

छोटे कारोबारों को डिजिटली स्किल्ड बनाएगी Facebook, मैट्रिक्स पार्टनर्स से मिलाया हाथ

फेसबुक ने वेंचर कैपिटल कंपनी मैट्रिक्स पार्टनर्स के साथ समझौते का एलान किया है.

फेसबुक ने वेंचर कैपिटल कंपनी मैट्रिक्स पार्टनर्स के साथ समझौते का एलान किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
facebook

Facebook saw its total revenue grow 22 per cent to USD 21.4 billion in the September quarter, while its net income was at USD 7.8 billion.

फेसबुक ने वेंचर कैपिटल कंपनी मैट्रिक्स पार्टनर्स के साथ समझौते का एलान किया है जिसके तहत वह छोटे कारोबारों को सपोर्ट करेगी. यह समझौता एक साल पुराने VC ब्रांड Incubator Programme का हिस्सा है जिसमें फेसबुक के पहले से पांच निवेशक पार्टनर्स- Sauce.VC, Fireside Ventures, SAIF Partners, Sequoia Capital और DSG Ventures हैं. ये छोटे कारोबारों को सहयोग देने के लिए डिजिटल स्किलिंग का समर्थन देंगे. प्रोग्राम को ऑनलाइन कोविड-19 महामारी के बीच लॉन्च किया गया था.

150 ब्रांड्स को ट्रेनिंग दी

फेसबुक ने कहा कि उसने 150 ब्रांड्स को उनकी ग्रोथ के अलग-अलग स्तरों पर स्किल, ट्रेनिंग दी है. इस समझौते के बारे में फेसबुक इंडिया की स्मॉल एंड मीडियम बिजनेस विभाग की डायरेक्टर अर्चना वोरा ने कहा कि फेसबुक भारत में छोटे व्यापारों के विकास में सहायता के लिए प्रतिबद्ध है और यह चार्टर पहले से भी ज्यादा मजबूत है क्योंकि वे महामारी के असर से बाहर निकलने के लिए उन्हें सक्षम करने की दिशा में काम कर रहे हैं. इस चुनौतीपूर्ण समय में छोटे व्यापारों को व्यापक बनाने और सहायता करने के लिए वीसी ब्रांड इन्क्यूबेटर कार्यक्रम के एक भाग के रूप में मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया के साथ भागीदारी करते हुए फेसबुक काफी रोमांचित महसूस कर रही है..

Advertisment

लगातार चौथे दिन फिसला सोना, भाव और 485 रु गिरा; चांदी एक दिन में 2000 रु टूटी

कई स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम

उन्होंने कहा कि मौजूदा अवरोधों के मद्देनजर उन्होंने छोटे व्यापारों के लिए बिना किसी रुकावट के कौशल विकास और सहायता सुनिश्चित करने के लिए इस कार्यक्रम को उनके कई दूसरे कौशल विकास कार्यक्रमों जैसे बूस्ट विद फेसबुक और एडवर्टायजर विंटेज कार्यक्रम के साथ ऑनलाइन उपलब्ध कराया है. मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया एक अग्रणी शुरुआती चरण का निवेशक है जो कन्ज्यूमर टेक्नोलॉजी, बी2बी एंटरप्राइज, और फिनटेक के साथ विभिन्न क्षेत्रों के एसएमबी के साथ करीबी भागीदारी करता है. भारत में कई अन्य ब्रांड्स के साथ उन्होंने ओला, क्विकर, प्रैक्टो, डेलीहंट, एमस्वाइप, कंट्री डिलाइट और रेजरपे जैसी कंपनियों में निवेश किया है.

Facebook