scorecardresearch

Go Digit General Insurance IPO: विराट-अनुष्का के निवेश वाली कंपनी का आ रहा आईपीओ, SEBI के पास जमा किए कागजात

New IPO: रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मसौदे के अनुसार इस आईपीओ के तहत 1,250 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

New IPO: रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मसौदे के अनुसार इस आईपीओ के तहत 1,250 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Go Digit General Insurance IPO

कनाडा के फेयरफैक्स समूह (Fairfax Group) द्वारा समर्थित गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (Go Digit General Insurance) अपना आईपीओ लाने जा रही है.

Go Digit General Insurance IPO: कनाडा के फेयरफैक्स समूह (Fairfax Group) द्वारा समर्थित गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (Go Digit General Insurance) अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिए हैं. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मसौदे के अनुसार इस आईपीओ के तहत 1,250 करोड़ रुपये फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, एक प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 10,94,45,561 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.

Amul के गोल्ड, शक्ति और ताजा दूध ब्रांड की कीमतों में दो रुपये का इजाफा, चेक करें नई प्राइस लिस्ट

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

Advertisment

OFS के तहत गो डिजिट इन्फोवर्क्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 10,94,34,783 इक्विटी शेयर बेचेगी. साथ ही, कंपनी 250 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है. यदि ऐसा प्लेसमेंट पूरा हो जाता है, तो नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा. आईपीओ से प्राप्त फंड का इस्तेमाल कंपनी के कैपिटल बेस को बढ़ाने और शोधन क्षमता के स्तर और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. दस्तावेज के अनुसार, क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के निवेशकों में शामिल हैं.

Mahindra ने 5 नई इलेक्ट्रिक SUV से हटाया पर्दा, 2024 में लॉन्च होगी XUV e8

जानें कंपनी के बारे में

गो डिजिट ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए मोटर बीमा, स्वास्थ्य बीमा, यात्रा बीमा, संपत्ति बीमा, समुद्री बीमा और अन्य बीमा उत्पाद प्रदान करता है. यह भारत में उन गैर-जीवन बीमा कंपनियों में से एक है जो पूरी तरह से क्लाउड पर संचालित होती है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, एक्सिस कैपिटल, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक और आईआईएफएल सिक्योरिटीज इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.

(इनपुट-पीटीआई)

Ipo