scorecardresearch

Fedbank Financial Services IPO: फेडबैंक आईपीओ के लिए 133-140 रुपये प्राइस बैंड तय, निवेश के पहले समझ लें पूरी डिटेल

Fedbank Financial Services IPO: फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ का साइज 1092 करोड़ का है. इसमें 24 नवंबर तक निवेशक पैसा लगा सकते हैं. इस आईपीओ में फ्रेश इक्विटी शेयर भी जारी किए जाएंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) भी होगा.

Fedbank Financial Services IPO: फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ का साइज 1092 करोड़ का है. इसमें 24 नवंबर तक निवेशक पैसा लगा सकते हैं. इस आईपीओ में फ्रेश इक्विटी शेयर भी जारी किए जाएंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) भी होगा.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
IPO Alert

Fedbank Financial Services: फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (pixabay)

Fedbank Financial Services IPO Price Band: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज (Fedbank Financial Services) का आईपीओ अगले हफ्ते 22 नवंबर को खुलने जा रहा हे. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज 1092 करोड़ का है. इसमें 24 नवंबर तक निवेशक पैसा लगा सकते हैं. इस आईपीओ में फ्रेश इक्विटी शेयर भी जारी किए जाएंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) भी होगा. एंकर निवेशकों के लिए यह इश्‍यू 21 नवंबर को खुलेगा.

आईपीओ के बारे में

फेडरल बैंक की शाखा फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ में 600 करोड़ रुपए के मूल्य तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं इसमें प्रमोटर्स की ओर से 3.5 करोड़ इक्विटी शेयरों जिनकी वैल्‍यू 492.26 करोड़ रुपये है, की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है. फेडरल बैंक की शाखा फेडफिना ने पिछले साल आईपीओ के लिए डीआरएचपी फाइल किया था.

Advertisment

IREDA IPO: सरकारी कंपनी के आईपीओ से कमाई का मौका, 2150 करोड़ का इश्यू, 32 रुपये का है एक शेयर

ये तारीख रखें याद

आईपीओ ओपनिंग डेट: 22 नवंबर
आईपीओ क्लोजिंग डेट: 24 नवंबर
शेयर अलॉटमेंट डेट: 30 नवंबर
रिफंड्स डेट: 1 दिसंबर
डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट: 4 दिसंबर
BSE, NSE पर लिस्टिंग: 5 दिसंबर

किसके लिए कितना रिजर्व

फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी कोटा रिजर्व किया गया है. क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स के लिए इसमें 50 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है. जबकि नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए आईपीओ में 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है. जबकि 10 करोड़ रुपये के मूल्य के शेयर कर्मचारियों के लिए रिजर्व हैं और उनका इस पर 10 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट भी मिलेगा.

टाटा ग्रुप 20 साल बाद बेचेगी अपनी किसी कंपनी के शेयर, 22 नवंबर को खुलेगा Tata Tech का IPO, ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज

लॉट साइज

फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ में लॉट साइज 107 शेयरों का होगा. यानी अपर प्राइस बैंड के लिहाज से 1 लॉट के लिए कम से कम 14980 रुपये लगाने होंगे. अधिकतम 13 लॉट के लिए 1,94,740 रुपये लगाए जा सकते हैं. आईपीओ के मर्चेंट बैंकर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, बीएनपी पारिबा, इक्विरस कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल हैं. ट्रू नॉर्थ फंड VI LLP के पास NBFC में 25.3 फीसदी शेयर हैं.

कंपनी के फाइनेंशियल

फेडबैंक फाइनेंशियल का वित्त वर्ष 2021 में रेवेन्यू 697.56 करोड़, जबकि खर्च और PAT 620.63 करोड़ और 61.68 करोड़ रहा है. यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2022 में 883.63 करोड़, 744.42 करोड़ और 103.45 करोड़ रहा है. जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह आंकड़ा 1214.68 करोड़, 956.29 करोड़ और 180.13 करोड़ रहा है.

फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज के बारे में

मुंबई मुख्यालय वाला फेडबैंक, जो एमएसएमई और उभरते स्व-रोजगार लोगों को लोन देता है, 72 फीसदी शेयरधारिता के साथ लिस्टेड एंटीटी फेडरल बैंक के स्वामित्व में है. फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की स्थापना सन 2008 में फेडरल बैंक लिमिटेड की सहायक कंपनी के रूप में हुई थी. यह कंपनी होम लोन, बिजनेस लोन, गोल्ड लोन और मॉर्टगेज लोन बिजनेस में है. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इस कंपनी को नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी का लाइसेंस दिया गया है.

Stock Market Ipo