scorecardresearch

Federal Bank: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के इस बैंकिंग स्टॉक में कमाई का मौका, 170 रु तक जा सकता है भाव, क्या है CMP

Federal Bank News: बैंक ने मजबूत लोन और कोर फी ग्रोथ दिखाई है, वहीं एसेट क्‍वालिटी में लगातार सुधार हो रहा है. हालांकि मजबूत डिपॉजिट फ्रेंचाइजी के बाद भी बैंक की NIM परफॉर्मेंस नरम रही है.

Federal Bank News: बैंक ने मजबूत लोन और कोर फी ग्रोथ दिखाई है, वहीं एसेट क्‍वालिटी में लगातार सुधार हो रहा है. हालांकि मजबूत डिपॉजिट फ्रेंचाइजी के बाद भी बैंक की NIM परफॉर्मेंस नरम रही है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Buy or Sell or Hold Federal Bank

Federal Bank Stock: फेडरल बैंक का मुनाफा सितंबर तिमाही में 35.54 फीसदी बढ़कर 953.82 करोड़ रुपये रहा. (pixabay)

Federal Bank Stock Price: निजी सेक्टर के लीडिंग लेंडर में शामिल फेडरल बैंक (Federal Bank) के शेयरों में आज फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिली है. शेयर कल के बंद भाव 149 रुपये के आस पास ही ट्रेड कर रहा है. बैंक ने सोमवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. बैंक का मुनाफा सितंबर तिमाही में 35.54 फीसदी बढ़कर 953.82 करोड़ रुपये रहा. बैंक की कुल इनकम पिछले वर्ष की समान अवधि के 4,630.30 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,185.70 करोड़ रुपये हो गई. वहीं एसेट क्वालिटी में भी लगातार सुधार हो रहा है. तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में खररीदारी की सलाह दी है. Federal Bank में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 2.1 फीसदी है और उनके पोर्टफोलियो में बैंक के 48,213,440 शेयर शामिल हैं.

HDFC Bank: मार्जिन और एनपीए को लेकर चिंता के बाद भी शेयर में तेजी, Buy or Sell or Hold? कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी

ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने फेडरल बैंक में खरीदारी की सलाह देते हुए 175 रुपये का टारगेट दिया है जो करंट प्राइस 149 रुपये के लिहाज से 17 फीसदी ज्‍यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि बेंक के लिए सितंबर तिमाही बेहतर रही है. बैंक ने मजबूत लोन और कोर फी ग्रोथ दिखाई है, वहीं एसेट क्‍वालिटी में लगातार सुधार हो रहा है. हालांकि मजबूत डिपॉजिट फ्रेंचाइजी के बाद भी बैंक की NIM परफॉर्मेंस नरम रही है. हालांकि बैक्‍ंक की डिजिटल क्षमता बेहतर है और इंडस्‍ट्री क्रेडिट ग्रोथ से बैंक की ग्रोथ कुछ बेहतर दिख रही है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि बैंक FY24/25 के लिए 18% और 16% YoY ग्रोथ दिखा सकता है. जबकि FY24–25E के लिए मजबूत फी इनकम के साथ RoAs 1.2% रहने का अनुमान है.

HCL Tech Q2 Earnings: तिमाही नतीजों के बाद एचसीएल बना सेंसेक्स का टॉप गेनर, स्टॉक पर क्या है ब्रोकरेज की राय, खरीदें या दूर रहें

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने फेडरल बैंक में खरीदारी की सलाह देते हुए 170 रुपये का टारगेट दिया है जो करंट प्राइस 149 रुपये के लिहाज से 15 फीसदी ज्‍यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के लिए सितंबर तिमाही हेल्‍दी रही है. जिसमें मजबूत बिजनेस ग्रोथ और मजबूत एसेट क्‍वालिटी शामिल है. कंट्रोल्‍ड प्रोविजंस और मजबूत फी इनकम के साथ स्‍टेबल नेट इंटरेस्‍ट इनकम ग्रोथ ने हेल्‍दी अर्निंग को आगे बढ़ाया है. पिछली दो तिमाहियों में गिरावट की रिपोर्ट के बाद मार्जिन स्थिर रहा और मैनेजमेंट ने हाई यील्डिंग बिजनेस सेग्‍मेंट में मजबूत ग्रोथ के कारण 2HFY24 में बेहतर ट्रैजेक्‍टरी के लिए गाइड किया है. ब्रोकरेज ने हमने अपने अर्निंग अनुमान में 3%/4% की बढ़ोतरी की है, जो हेल्‍दी बिजनेस ग्रोथ और मजबूत 'अदर इनकम' को दर्शाता है. हमारा अनुमान है कि बैंक वित्त वर्ष 2015 में 1.3% और 14.9% का RoA और RoE प्रदान करेगा.

कैसे रहे बैंक के तिमाही नतीजे

निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में मुनाफा 35.54 फीसदी बढ़कर 953.82 करोड़ रुपये रहा. साउथ बेस्‍ड बैंक का साल पहले समान अवधि में मुनाफा 703.71 करोड़ रुपये रहा था. फेडरल बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की कुल इनकम पिछले वर्ष की समान अवधि के 4,630.30 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,185.70 करोड़ रुपये हो गई. बैंक का नेट इंटरेस्‍ट इनकम 17 फीसदी बढ़कर 2,056.42 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,761.83 करोड़ रुपये थी. इस दौरान ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) घटकर 0.64 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 0.78 फीसदी था. बैंक की कुल संपत्ति 30 सितंबर 2023 को बढ़कर 26,032.07 करोड़ रुपये रही.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Rakesh Jhunjhunwala Banking Stocks Banking Sector Federal Bank