/financial-express-hindi/media/post_banners/rJr8XBJ4SNT5bNhRzoRH.jpg)
Federal Bank Q1: फेडरल बैंक का मुनाफा वित्त वर्ष 2024 की जून तिमाही में 42 फीसदी बढ़ गया है.
Federal Bank Q1FY24: प्राइवेट सेक्टर के बैंक फेडरल बैंक का मुनाफा वित्त वर्ष 2024 की जून तिमाही में 42 फीसदी बढ़ गया है; इस दौरान बैंक ने 854 करोड़ का मुनाफा कमाया है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैक का मुनाफा 600 करोड़ रुपये के करीब रहा था. डूबा कर्ज घटने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचाना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान बैंक का रेवेन्यू भी बढ़ा है, वहीं नेट इंटरेसट मार्जिन में भी सुधार हुआ है. ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स में भी सुधार हुआ है.
रेवेन्यू बढ़कर 5757 करोड़
जून तिमाही में बैंक का रेवेन्यू बढ़कर 5,757 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,081 करोड़ रुपये रहा था. इस अवधि में बैंक की ब्याज आय 3,629 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,025 करोड़ रुपये हो गई. जून, 2023 के अंत तक बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) घटकर 2.38 फीसदी पर आ गया, जो जून, 2022 के अंत तक में 2.69 फीसदी था. इसी तरह बैंक का नेट एनपीए भी 0.94 फीसदी से घटकर 0.69 फीसदी रह गया है. हालांकि, बैंक का कैपिटल एडीक्वेट रेश्यो 14.57 फीसदी से घटकर 14.28 फीसदी पर आ गया.
बैंक का ट्रीजरी रेवेन्यू सालाना आधार पर 548 करोड़ से बढ़कर 773 करोड़ हो गया है. जबकि बैंक का कॉरपोरेट/होलसेल रेवेन्यू सालाना आधार पर 1077 करोड़ से बढ़कर 1642 करोड़ हो गया है. रिटेल बैंकिंग से आने वाला रेवेन्यू 3311 करोड़ रहा है जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2433 करोड़ था.
NIM 19.6 फीसदी बढ़कर 1918 करोड़
बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 19.6 फीसदी बढ़कर 1,918 करोड़ रहा है जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,604.5 करोड़ था. फेडरल बैंक के CEO और MD श्याम श्रीनिवासन ने कहा कि बैंक अब वित्त वर्ष 24 के शुरुआती हिस्से में फंड जुटाने की योजना बना रहा है. उन्होंने कहा कि बहुत से निवेशकों ने रुचि दिखाई है और शेयरधारक की मंजूरी 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की है. एनआईएम पर उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही कुछ दबाव में हो सकता है, लेकिन दूसरी छमाही में इसमें तेजी आएगी. उन्हें वित्त वर्ष 2024 में इसके 3.3 फीसदी के आसपास रहने की उम्मीद है. उन्हें उम्मीद है कि बिजनेस ग्रोथ 20 फीसदी तक कायम रहेगी.