/financial-express-hindi/media/media_files/RrBlbXY5C31kwzjfoLJe.jpg)
Federal Bank NPA: बैंक का नेट एनपीए पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 0.73 फीसदी की तुलना में घटकर 0.64 फीसदी रह गया.
Federal Bank Q3FY24 Updates: निजी क्षेत्र के लेंडर फेडरल बैंक (Federal Bank) के लिए फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही बेहतर रही है. बैंक का मुनाफा (Federal Bank Profit) दिसंबर तिमाही में 25 फीसदी बढ़कर 1007 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक ने 804 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी सालाना बेसिस पर करीब 9 फीसदी बढ़ गई है. वहीं एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है.
फेडरल बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि दिसंबर तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 6593 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 4967 करोड़ रुपये थी. निजी क्षेत्र के बैंक ने इस तिमाही में 5730 करोड़ रुपये की ब्याज आय हासिल की, जो एक साल पहले इसी अवधि में यह 4433 करोड़ रुपये थी.
एसेट क्वॉलिटी में सुधार
फेडरल बैंक का गॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) घटकर ग्रॉस लोन का 2.29 फीसदी रह गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2.43 फीसदी पर था. वहीं बैंक का नेट एनपीए (NPA) या डूबा कर्ज पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 0.73 फीसदी की तुलना में घटकर 0.64 फीसदी रह गया.
नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़कर 2123.36 करोड़
बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 8.53 फीसदी बढ़कर 2123.36 करोड़ रहा है जो एक साल पहले की मसान तिमाही में 1956.53 करोड़ था. बैंक की कुल डिपॉजिट 201408.12 करोड़ से बढ़कर 239591.16 करोड़ हो गया. 31 दिसंबर 2023 तक बैंक की कुल ब्रॉन्च 1418 और कुल एटीएम 1960 थे.
क्या कहना है बैंक मैनेजमेंट का
फेडरल बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ श्याम श्रीनिवासन ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारी टीम के समर्पित प्रयास ने हमें 1007 करोड़ का आलटाइम हाई नेट प्रॉफिट दर्ज करने में मदद की है, जो किसी भी संगठन की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. वहीं यह ग्रोथ और एक्सीलेंस दोनों के लिए समर्पित है. श्रीनिवासन ने आगे कहा कि पिछले कैलेंडर साल में 100 से अधिक शाखाओं की बढ़ोतरी और इस साल के लिए इतनी ही संख्या की योजना के साथ, हमारी ग्रोथ ट्रैजेक्टरी इस पॉजिटिव मोमेंटम को बनाए रखने के लिए तैयार है. जैसे-जैसे हम प्रोडक्ट, सेग्मेंट और जियोग्राफी में बढ़ते हैं और डाइवर्सिटी लाते हैं, हम अपना उद्देश्य पूरा करने के लिए प्रेरित होते हैं.