scorecardresearch

Federal Bank: झुनझुनवाला का भरोसेमंद बैंकिंग स्‍टॉक, निवेश करें तो मिल सकता है 25% रिटर्न

Banking Stock: रेखा झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही में फेडरल बैंक के एक भी शेयर नहीं बेचे हैं और उनके पास इसमें 2.3 फीसदी हिस्‍सेदारी बनी हुई है.

Banking Stock: रेखा झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही में फेडरल बैंक के एक भी शेयर नहीं बेचे हैं और उनके पास इसमें 2.3 फीसदी हिस्‍सेदारी बनी हुई है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Jhunjhunwala latest portfolio

Rekha Jhunjhunwala: फेडरल बैंक पर बेहतर तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं.

Federal Bank Stock Price: निजी सेक्‍टर के बैंकिंग स्‍टॉक फेडरल बैंक (Federal Bank) में कमाई का मौका है. मार्च तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद यह शेयर ब्रोकरेज हाउस का फेवरेट बन गया है. ब्रोकरेज ने इसमें निवेश की सलाह दी है और 25 फीसदी अपसाइड की उम्‍मीद जताई है. मार्च तिमाही में Federal Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 67 फीसदी बढ़कर 903 करोड़ रुपये हो गया है. बता दें कि यह शेयर रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है. उनके पास कंपनी के 48,213,440 शेयर है, यानी कुल 2.3 फीसदी हिस्‍सेदारी. दिसंबर तिमाही में भी उनके पास बैंक की 2.3 फीसदी ही हिस्‍सेदारी थी.

Paytm: आईपीओ प्राइस से 68% सस्ता है पेटीएम का शेयर, निवेश का अच्छा मौका, मिल सकता है 35% रिटर्न

शेयर में क्‍यों आ सकती है तेजी

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस LKP सिक्‍योरिटीज ने Federal Bank मं निवेश की सलाह दी है और 160 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक की एसेट क्‍वालिटी में सुधार है और आगे भी स्‍टेबल बने रहने का अनुमान है. वहीं बैंक ने मार्च तिमाही में प्रॉफिटैबिलिटी में भी सुधार दिखाया है. बैलेंसशीट बेहतर हो रही है. बैंक का RoA और RoE FY24E तक 1.2% और 15% रहने का अनुमान है. शेयर में 25 फीसदी अपसाइड का पोटेंशियल यहां से दिख रहा है.

Titan Company: 2.60 रुपये से 2694 रुपये तक, टाटा ग्रुप शेयर ने 20 साल में 10 हजार को बनाया 1 करोड़, अभी भी है दम

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Federal Bank में 155 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है; यानी करंट प्राइस से 21 फीसदी रिटर्न की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के लिए मार्च तिमाही मिक्‍स्‍ड रही है. PAT अनुमान से 8 फीसदी ज्‍यादा रहा, हालांकि NII अनुमान से करीब 6 फीसदी कमजोर. ओवरआरल PAT 67% YoY बढ़कर 900 करोड़ रहा है. लो प्रोविजंस के चलते मुनाफा बढ़ा है. वहीं नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन में कुछ कमी आने से NII पर असर हुआ. बैंक का ग्रॉस एडवांस 20.1% YoY बढ़ गया है. CASA रेश्‍यो मॉडरेट होकर 32.7% रहा है. एग्री और SME सेग्‍मेंट में भी ग्रोथ रही है, GNPA और NNPA रेश्यो घटकर 2.36% और 0.69% रह गया है. RoA और RoE मार्च तिमाही में 1.45% और 17.5% रहर.

री-रेटिंग में देरी होने का अनुमान

हालांकि ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले ने शेयर पर इक्‍वल वेट रेटिंग दी है और टारगेट 145 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि मार्जिन इंप्रूवमेंट थमा हुआ है, ऐसे में रीरेटिंग में देरी हो सकती है. फंडिंग कास्‍ट बढ़ने के चलते नियर टर्म में दबाव दिख सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Rakesh Jhunjhunwala Stock Market Investment Federal Bank