/financial-express-hindi/media/post_banners/drJgAEZtr6IZC3pDD52A.jpg)
FedFina IPO: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाले फेडरल बैंक (Federal Bank) की सहायक कंपनी फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (FedFina) अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार इस आईपीओ के तहत, 900 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही, प्रमोटरों और निवेशकों द्वारा 45,714,286 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
यहां होगा फंड का इस्तेमाल
कंपनी इस आईपीओ से होने वाली शुद्ध आय का इस्तेमाल अपने टियर-I कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए करना चाहती है. ताकि बिजनेस और एसेट्स की ग्रोथ से होने वाली अपनी भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा किया जा सके. ओएफएस के हिस्से के रूप में फेडरल बैंक द्वारा 16,497,973 इक्विटी शेयरों और ट्रू नॉर्थ फंड VI एलएलपी (True North Fund VI LLP) द्वारा 29,216,313 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, इक्विरस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियल इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
SEBI App: शेयर बाजार में धोखाधड़ी से बचाएगा सेबी का ऐप, नए निवेशकों के लिए बेहद मददगार है ‘सारथी’
जानें कंपनी के बारे में
फेडफिना एक रिटेल-फोकस्ड NBFC है और दो कॉम्पलीमेंट्री प्रोडक्ट्स के साथ एक "ट्विन इंजन" बिजनेस मॉडल संचालित करती है, जिसमें MSME और उभरते सेल्फ- एम्प्लोयेड व्यक्तियों के लिए गोल्ड लोन और इंस्टॉलमेंट लोन शामिल हैं. कंपनी का मानना है कि लंबे ऑपरेटिंग हिस्ट्री, ट्रैक रिकॉर्ड, मैनेजमेंट विशेषज्ञता और फेडरल बैंक ब्रांड ने इसे बाजार में कंपटीटिव पोजीशन में स्थापित करने में सक्षम बनाया है. यह राकेश झुनझुनवाला के फेवरिट फेडरल बैंक की सहयोगी कंपनी है. फेडरल बैंक में राकेश झुनझुनवाला की 2.64% हिस्सेदारी है, जबकि उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला भी इस बैंक में 1.01% की हिस्सेदार हैं.
(इनपुट-पीटीआई)