/financial-express-hindi/media/post_banners/O4cdnRUCKE8n7sdpEPNd.jpg)
अगर आप इस साल त्योहारी सीजन में दिवाली आने से पहले नए कपड़े, फुटवियर आदि फैशन प्रोडक्ट्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है.
अगर आप इस साल त्योहारी सीजन में दिवाली आने से पहले नए कपड़े, फुटवियर आदि फैशन प्रोडक्ट्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. अमेजन (Amazon) की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है. सेल में HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा. डेबिट कार्ड पर यह अधिकतम 2,250 रुपये और क्रेडिट कार्ड पर 4,750 रुपये रहेगा. क्रेडिट कार्ड पर बोनस कैशबैक ऑफर भी है जो अधिकतम 7,250 रुपये होगा. मिंत्रा (Myntra) पर भी बिग फैशन फेस्टिवल सेल जारी है, जिसका आज आखिरी दिन है. इस सेल में ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को 10 फीसदी का इस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.
अमेजन सेल में ऑफर्स
अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में कपड़ों पर 80 फीसदी तक की छूट मिल रही है. इस सेल में पुरुषों के कपड़ों पर 80 फीसदी तक डिस्काउंट मिल रहा है. टी शर्ट को 399 रुपये तक की कीमत में खरीदा जा सकता है. शर्ट को 499 रुपये से कम में खरीद सकते हैं. वहीं, जींस को 599 रुपये तक की कीमत में खरीदा जा सकेगा. जॉगर और शॉर्ट्स को 499 रुपये तक की कीमत में खरीद सकते हैं. वहीं, पुरुषों के लिए एथनिक वीयर कलेक्शन के लिए छूट 80 फीसदी तक मौजूद है. सेल में Jack&Jones, Max, Levis, Ben Martin, Raymond जैसे बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स पर छूट मौजूद है.
फुटवियर, घड़ी आदि पर भी 80 फीसदी तक छूट है. सेल में महिलाओं के लिए कपड़ों पर भी 80 फीसदी तक डिस्काउंट मिल रहा है. महिलाओं के लिए फुटवियर, घड़ियों, फैशन ज्वैलरी, हैंडबैग भी 80 फीसदी तक सस्ते मिल रहे हैं. वहीं, मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर 70 फीसदी तक की छूट है.
बच्चों के लिए कपड़ों, बैग, फुटवियर, घड़ियों पर आदि पर भी 80 फीसदी तक की छूट मिल रही है.
Flipkart Big Billion Days: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर हर सेकेंड में 110 ऑर्डर, हर कैटेगरी में ग्रोथ
मिंत्रा सेल में ऑफर्स
मिंत्रा के बिग फैशन फेस्टिवल में 50 से 80 फीसदी की छूट है. सेल में महिलाओं के लिए टॉप पर 50 से 80 फीसदी की छूट है. उनके लिए ड्रेस, साड़ी और कुर्ते पर भी 50 से 80 फीसदी की छूट मौजूद है. महिलाओं की जींस पर 40 से 80 फीसदी का डिस्काउंट है. हैंडबैग पर 40 से 80 फीसदी की छूट है. ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर 80 फीसदी तक डिस्कउंट मौजूद है.
वहीं, पुरुषों के लिए टी शर्ट पर 50 से 80 फीसदी तक छूट है. जींस पर 40 से 80 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है. स्पोर्ट्स शूज पर 30 से 80 फीसदी की छूट मौजूद है. शर्ट पर 40 से 80 फीसदी की छूट है. जैकेट और स्वैटशर्ट को 30 से 70 फीसदी सस्ता खरीद सकते हैं. घड़ियों पर 70 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा.