/financial-express-hindi/media/post_banners/nj11UsmOmYplydytAapx.jpg)
A majority of transactions on these banking channels is done through the unified payments interface.
Banking & Financial Sector: बीते फाइनेंशियल ईयर की बात करें तो बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी रही. निफ्टी बैंक इंडेक्स में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली है. हालांकि फाइनेंशियल ईयर के अंत में यूएस और यूरोप में बैंकिंग क्राइसिस शुरू हुआ, जिससे घरेलू स्तर पर भी बैंकिंग सेक्टर में शॉर्ट टर्म पैनिक देखने को मिला है. हालांकि बाजार और बैंकिंग सेक्टर के जानकारों का कहना है कि ग्लोबल बैंकिंग क्राइसिस का असर भारत में बहुत कम रहेगा. यहां सेंट्रल बैंक द्वारा ये अच्छे से मैनेज होते हैं. ब्रोकरेज हाउस जहां फाइनेंशियल ईयर 2023 की चौथी तिमाही में बैंकों की अर्निंग को लेकर पॉजिटिव हैं, वहीं आगे भी ग्रोथ मोमेंटम जारी रहने का अनुमान जता रहे हैं.
सिस्टमैटिकल लोन ग्रोथ मजबूत
बोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि उम्मीद है कि 4QFY23 में सिस्टमैटिकल लोन ग्रोथ मजबूत रहेगी, जो रिटेल और एसएमई सेगमेंट में रेगुलर मजबूती के चलते संभव है. कॉरपोरेट सेगमेंट में भी धीरे-धीरे रिकवरी देखी गई है, हालांकि कैपेक्स में तेजी विकास की गति को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण होगी. ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 23/24 में सिस्टमैटिकल लोन ग्रोथ 15.7 और 13.3 फीादी रहने का अनुमान है. पिछले कुछ महीनों में जमा दरों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, लायबिलिटी एक्रीशन का महत्व बढ़ रहा है.
ब्रोकरेज का कहना है कि 4QFY23 में मार्जिन स्टेबल रहने का अनुमान है. लेकिन डिपॉजिट कास्ट बढ़ने और रेट हाइक के चलते फाइनेंशियल ईयर 2024 में मार्जिन पर असर आ सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो 4QFY23 के दौरान PAT में 44% YoY ग्रोथ रह सकती है. वहीं PPoP ग्रोथ 30% YoY रहने का अनुमान है. FY23 में प्राइवेट और PSU बैंक की अर्निंग ग्रोथ 39% और 56% YoY रह सकती है. जबकि FY23-25E के दौरान अर्निंग CAGR 21% रहने का अनुमान है.
4QFY23: प्राइवेट बैंक के PAT में 23% YoY ग्रोथ की उम्मीद
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक 4QFY23 के दौरान प्राइवेट बैंक के PAT में 23% YoY (5.6% QoQ) ग्रोथ की उम्मीद है. जबकि PPoP ग्रोथ 26% YoY (4.5% QoQ) रह सकती है. FY23/FY24 दोनों साल में लोन ग्रोथ 18% रह सकती है. 4QFY23 में NII ग्रोथ 30% YoY रह सकती है. एक्सिस बैंक में एनआईआई ग्रोथ 41%, ICICI बैंक में 39%, कोटक महिंद्रा बैंक में 33%, HDFC बैंक में 27% और इंडसइंड बैंक में 19% रहने का अनुमान है.
4QFY23: PSU बैंक के PAT में 23% YoY ग्रोथ की उम्मीद
4QFY23 के दौरान पीएसयू बैंक के PAT में 84% YoY (10.9% QoQ) ग्रोथ की उम्मीद है. हेल्दी मार्जिन और क्रेडिट कास्ट घटने से बैंकों की कमाई बढ़ेगी. लोन ग्रोथ में जो मोमेंटम है, वह जारी रहने की उम्मीद है. NII और PPoP ग्रोथ 31% और 33% YoY (5.7% QoQ each) रह सकती है.
किन शेयरों में बन सेकती है तेजी
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल को बैंकिंग सेक्टर में चौथी तिमाही के दौरान मजबूत ग्रोथ हासिल होने की उम्मीद है. हालांकि ब्रोकरेज का कहना है कि FY23 की तुलना में FY24E के दौरान क्रेडिट ग्रोथ में 200 से 300 बेसिस प्वॉइंट की कमी आ सकती है. क्योंकि रिटेल ग्रोथ और कॉरपोरेट क्रेडिट में कमी आई है. वहीं रिटेल के तहत मोर्तगेज बुक में पोस्ट कोविड मजबूत पिकअप के बाद कुछ ग्रोथ मॉडरेशन देखने को मिल सकती है. लेकिन हाउससिंग और यहां तक कि CRE सेक्टर में किसी तरह का एसेट क्वालिटी रिस्क नहीं दिख रहा है.
ब्रोकरेज का कहना है कि नए वाहनों की बिक्री में भी नरमी आने की उम्मीद है, लेकिन बैंकों को टिकट साइज बढ़ने, बाजार में हिस्सेदारी बढ़ने और उपयोग किए गए सीवी/सीई/कार फाइनेंसिंग बिजनेस में तेजी के कारण VF स्पेस में अच्छी ग्रोथ हासिल हो सकती है. उम्मीद है कि पीएल और बीएल ग्रोथ मजबूत होगी, जबकि कार्ड एयूएम ग्रोथ में रिवॉल्वर बुक के दोबारा बनने में कुछ समय लगेगा. बैंकिंग सेक्टर में ब्रोकरेज के पसंद के शेयरों में ICICI Bank, Axis Bank, IndusInd Bank, Federal Bank, Karur Vyasa Bank, Bank of Baroda और Indian Bank शामिल हैं. ब्रोकरेज ने एचडीएफसी बैंक पर लंबी अवधि में खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)