/financial-express-hindi/media/post_banners/yqGCfY05AfwqGO8JYAo8.jpg)
फिनो पेमेंट्स बैंक के 1200 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 560-577 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है.
Fino Payments Bank IPO: तेजी से आगे बढ़ रही फिनटेक कंपनी फिनो पेमेंट्स बैंक का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 अक्टूबर को खुल जाएगा. 1200 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए 560-577 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. निवेशक इस आईपीओ को 2 नवंबर तक सब्सक्राइब कर सकेंगे. इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले करीब 300 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और करीब 900 करोड़ रुपये के शेयर ओएफएस (ऑफर फॉर सेल) के तहत वर्तमान शेयरधारक बिक्री करेंगे. इसके शेयरों की लिस्टिंग 12 नवंबर को हो सकती है.
New IPOs: सात कंपनियों में पैसे लगाने का मौका! सेबी ने दी 28 हजार करोड़ के आईपीओ को मंजूरी
25 शेयरों का है लॉट साइज
- कंपनी ने आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए 25 शेयरों का लॉट तय किया है. इसका मतलब हुआ कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14425 रुपये का निवेश करना होगा. इश्यू के लिए केफिनटेक प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है. एक्सिस कैपिटल, सीएलएसए कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवायजरी एंड सिक्योरिटीज इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
Airtel ने स्पेक्ट्रम व एजीआर बकाए को लेकर चुनी Voda-Idea की राह, 5G नेटवर्क के विस्तार में आएगी तेजी
- इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स, 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स औऱ 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है. इश्यू का अधिकतम 5 फीसदी हिस्सा एलिजिबल कर्मियों के लिए आरक्षित है. आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल बैंक की टियर-1 पूंजी बढ़ाने के लिए किया जाएगा ताकि भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा किया जा सके. वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का टियर 1 कैपिटल रेश्यो 56.25% था.
Fino Payments Bank के मुनाफे में बढ़ोतरी
यह एक फिनटेक कंपनी है जो विभिन्न प्रकार के फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सेवाओं की पेशकश करती है. इस कंपनी का फोकस मुख्य रूप से डिजिटल और पेमेंट संबंधित सेवाओं पर है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए मार्च 2021 तक लगभग 43.49 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए थे. इन सभी ट्रांजैक्शनों की कुल वैल्यू 1.33 लाख करोड़ रुपये थी. कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसकी कुल आय 791.03 करोड़ रुपये थी जबकि वित्त वर्ष 2020 में यह 691.40 करोड़ रुपये पर रही थी. पिछले वित्त वर्ष 2021 में फिनो पेमेंट्स बैंक को 20.47 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) हुआ था जबकि उसके पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में उसे 32.04 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. पिछले तीन वित्त वर्षों में कंपनी के मुनाफे की स्थिति लगातार बेहतर हुई है. वित्त वर्ष 2019 में कंपनी का नुकसान 62.38 करोड़ रुपये का था.