/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/XstWHDmdVbmETPUaNxRG.jpg)
हाल फिलहाल में लिस्ट हुए कुछ शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. (image: pixabay)
New Age Stock: हाल फिलहाल में लॉन्च हुए कुछ शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. बीते 1 साल में लिस्ट होने वाले कुछ शेयर तो ऐसे हैं, जिनमें IPO प्राइस से 50 फीसदी या इससे भी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. इन्हीं में एक है Fino Payments Bank का शेयर. यह एक साल में लिस्ट होने वाले उन 5 शेयरों में शामिल है, जिनमें सबसे ज्यादा गिरावट रही है. हालांकि इस गिरावट के बाद शेयर का वैल्युएशन आकर्षक हुआ है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और इसमें 22 फीसदी अपसाइड की उम्मीद जताई है.
इश्यू प्राइस से 53% टूटा स्टॉक
Fino Payments Bank का शेयर बाजार में 12 नवंबर 2021 को लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 577 रुपये की तुलना में यह 548 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. वहीं लिस्टिंग डे पर करीब 6 फीसदी डिस्काउंट पर 545 रुपये पर बंद हुआ. अभी यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से 53 फीसदी कमजोर होकर 272 रुपये पर है. शेयर के लिए रिकॉर्ड हाई 583 रुपये है और रिकॉर्ड लो 210 रुपये है. यह बीते 1 साल में लिस्ट हुए उन शेयरों में शामिल हैं, जिनमें इश्यू प्राइस से 50 फीसदी या उससे भी ज्यादा गिरावट रही है.
SBI की इन 2 कंपनियों में 44% तक रिटर्न का मौका, दिग्गज ब्रोकरेज लगा रहे दांव, क्या आप करेंगे निवेश?
क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Fino Payments Bank में निवेश की सलाह दी है और 325 रुपये का टारगेट दिया है. शेयर गुरूवार को 267 रुपये पर बंद हुआ था. इस लिहाज से इसमें 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि मैनेजमेंट ने इस बात पर जोर दिया है कि कंपनी कई डिजिटल इनिशिएटिव ले रही है, जिसका फायदा आगे मिलेगा. बिजनेस को और मजबूत करने के लिए कंपनी का आगे निवेश का भी प्लान है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 32x FY24E EPS के वैल्युएशन को देखते हुए 325 रुपये का टारगेट दिया है. हालांकि FY23E/FY24E के लिए अर्निंग अनुमान को 30 फीसदी और 25 फीसदी घटा दिया है.
कैसे रहे नतीजे
Fino Payments Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 3 गुना बढ़कर 10.10 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में मुनाफा 3.13 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 17.62 करोड़ से 43 फीसदी घट गया है. इन्वेस्टमेंट पर इनकम सालाना आधार पर 129 फीसदी बढ़कर 10.63 करोड़ रही. अदर इनकम 35 फीसदी बढ़कर 270.32 करोड़ रही है. टोटल डिपॉजिट 131 फीसदी बढ़कर 581.53 करोड़ हो गया.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)