scorecardresearch

NFT as Reward: देश में पहली बार एक कंपनी ने अपने कर्मियों को गिफ्ट में दिया एनएफटी, अब आगे की ये है योजना

NFT as Reward: भारत में अभी एनएफटी (नॉन-फंजिबल टोकन्स) अपने शुरुआती चरण में है और अब पहली बार ऐसा हुआ है जिसमें एक कंपनी ने अपने सभी कर्मियों को इसे गिफ्ट के रूप में दिया है. अब आगे की ये योजना है.

NFT as Reward: भारत में अभी एनएफटी (नॉन-फंजिबल टोकन्स) अपने शुरुआती चरण में है और अब पहली बार ऐसा हुआ है जिसमें एक कंपनी ने अपने सभी कर्मियों को इसे गिफ्ट के रूप में दिया है. अब आगे की ये योजना है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
First time in India company gifts NFTs to all employees THEY can store auction or sell it back to employer

NFT या Non-fungible token एक यूनिक आइडेंटिफायर ( Idendifier) है, जो किसी डिजिटल वस्तु के मालिकाना को क्रिप्टोग्राफिकली असाइन और साबित कर सकता है.

NFT as Reward: भारत में अभी एनएफटी (नॉन-फंजिबल टोकन्स) अपने शुरुआती चरण में है और अब पहली बार ऐसा हुआ है जिसमें एक कंपनी ने अपने सभी कर्मियों को इसे गिफ्ट के रूप में दिया है. कंवर्जेशनल आर्टिफिशियल कंपनी ओराई रोबोटिक्स ने मंगलवार (15 मार्च 2022) को जानकारी दी कि इसने 50 से अधिक अपने सभी कर्मियों को एनएफटी इनाम के रूप में दिया है. इन सभी एनएफटी को एक डिजिटल वॉलेट के जरिए वैलिडेट किया गया और कर्मियों को ट्रांसफर किया गया. सभी कर्मियों के डिजिटल वॉलेट को ओराई ने बनवाया था. NFT या Non-fungible token एक यूनिक आइडेंटिफायर ( Idendifier) है, जो किसी डिजिटल वस्तु के मालिकाना को क्रिप्टोग्राफिकली असाइन और साबित कर सकता है.

Stock Tips: 8% की गिरावट के बाद अब 33 फीसदी मुनाफे का शानदार मौका, एक्सपर्ट्स ने ऑटो सेक्टर के इस स्टॉक पर लगाया दांव

कलेक्शन में 500 एनएफटी किए गए थे तैयार

Advertisment

कंपनी ने कर्मियों के लिए हाल ही में अपनी पहली पीढ़ी की एनएफटी कलेक्शन ‘ORAI Upbeat' को तैयार कर लॉन्च किया था. ओराई अपबीट के कलेक्शन में 500 एनएफटी हैं जिन्हें खास तौर पर कंपनी के कर्मियों और प्रमुख स्टेकहोल्डर्स के लिए मिंट किया गया है. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये एनएफटी मेटावर्स में भागीदारी को प्रोत्साहन देने के लिए सकारात्मक, चियरफुल और हैप्पी रोबोट्स के रूप में डिजाइन की गई हैं. इस पूरी तरह से यहीं देश में ही बनाया गया है लेकिन ओराई रोबोटिक्स ने Meta9corp.io के सहयोग से इसे तैयार किया किया है.

कंपनी को वापस बेच भी सकते हैं एनएफटी

ओराई रोबोटिक्स का कहना है कि गिफ्ट के तौर पर हासिल करने के बाद अब कर्मी इन एनएफटी को चाहें तो अपने पास मेडल, सम्मान या प्रमाणपत्र के रूप में रख सकते हैं या वे इसकी बिक्री कर मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने एक बाई बैक पॉलिसी भी पेश किया है यानी कि अगर कर्मी चाहें तो एक निश्चित अवधि के बाद कुछ टर्म्स व कंडीशंस के आधार पर इसे वापस कंपनी को बेच सकते हैं. इसके अलावा जिन कर्मियों को एनएफटी मिला है, उन्हें कंवर्जेशनल एआई, स्किल डेवलपमेंट और अन्य प्रकार की ट्रेनिंग्स व इवेंट का फ्री एक्सेस मिलेगा.

NSE IFSC: आसानी से खरीदें-बेंचे Google, Amazon, Tesla जैसे शेयर, यह प्लेटफॉर्म दे रहा है अमेरिकी कंपनियों से कमाई का मौका

कंपनी का आगे का ये है प्लान

ओराई रोबोटिक्स ने अपने आगे की योजना के बारे में बताया कि जिस भी कर्मी का कंपनी में एक साल पूरा होगा, उसे इस माइलस्टोन पर एनएफटी गिफ्ट के तौर पर वॉलेट में दिया जाएगा. एक साल पूरा होने पर जीआईएफ एनएफटी मिलेगा तो दूसरा साल पूरा होने पर एनीमेटेड जीआईएफ, तीसरा साल पूरा होने पर वीडियोज, चौथा साल पूरा होने पर ऑडियो/म्यूजिक और पांचवा साल पूरा होने पर आर्ट एनएफटी मिलेगा. कर्मियों के अलावा कंपनी की योजना अपने पार्टनर, ग्राहकों व अन्य प्रमुख स्टेकहोल्डर को भी एनएफटी देने की है. इसे एंप्लॉयमेंट के प्रमाण के तौर पर इस्तेमाल करने की योजना है.

(आर्टिकल: राजीव कुमार)

Nft