scorecardresearch

FirstCry IPO : फर्स्‍टक्राई के आईपीओ में 465 रुपये का है शेयर, लेकिन इन्हें मिलेगा 44 रुपये का डिस्काउंट

IPO : फर्स्टक्राई ब्रांड के तहत ऑमनी चैनल किड्सवियर बिजनेस चलाने वाली ब्रेनबीज सॉल्यूशंस का आईपीओ 6 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है. फर्स्टक्राई ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 440 से 465 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

IPO : फर्स्टक्राई ब्रांड के तहत ऑमनी चैनल किड्सवियर बिजनेस चलाने वाली ब्रेनबीज सॉल्यूशंस का आईपीओ 6 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है. फर्स्टक्राई ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 440 से 465 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
FirstCry IPO Latest News

New IPO : आईपीओ में कंपनी के कर्मचारियों का भी कोटा है, जिसके तहत उन्हें प्रति शेयर 44 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. ((Image/FirstCry))

FirstCry IPO News : फर्स्टक्राई ब्रांड के तहत ऑमनी चैनल किड्सवियर बिजनेस चलाने वाली ब्रेनबीज सॉल्यूशंस का आईपीओ (New IPO) 6 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है. फर्स्टक्राई ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 440 से 465 रुपये प्रति शेयर तय किया है. जबकि आईपीओ का साइज 4194 करोड़ रुपये है. आईपीओ में रिटेल निवेशक 8 अगस्त तक सब्सक्राइब कर सकेंगे. जबकि एंकर निवेशकों के लिए यह 5 अगस्त को ही खुल जाएगा.    

आईपीओ के बारे में 

फर्स्टक्राई के आईपीओ का साइज 4194 करोड़ रुपये है. इसमें 1666 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि 2,527.73 करोड़ वैल्यू के 5.4 करोड़ शेयर ओएफएस ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे. आईपीओ के हिसाब से कंपनी की वैल्यू 22,475 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Advertisment

ऑफर फॉर सेल के जरिए महिंद्रा एंड महिंद्रा का इरादा आईपीओ में 28.06 लाख शेयर बेचने का है. सॉफ्टबैंक द्वारा प्रबंधित SVF Frog द्वारा 20,318,050 शेयर बेचे जाएंगे. ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) में अन्य पार्टिसिपेंट में PI Opportunities Fund, TPG Growth, NewQuest Asia, Apricot Investments, Satyadharma Investments, Schroders Capital, Sage Investment और Pratithi Investment शामिल हैं.

रतन टाटा, जिन्होंने 66 लाख में स्टार्टअप में 0.02 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की थी, आईपीओ में अपने सभी 77,900 शेयर बेचने की योजना बना रहे हैं. प्रति शेयर औसत अधिग्रहण लागत 84.72 रुपये है, जैसा कि आरएचपी में बताया गया है. जिससे कंपनी में उनका कुल निवेश लगभग 66 लाख रुपये हो गया है.

किसके लिए कितना रिजर्व

फर्स्टक्राई के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी QIB के लिए इसमें 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII के लिए रिजर्व है. कंपनी के कर्मचारियों के लिए भी कोटा रखा गया है, जिसके तहत उन्हें प्रति शेयर 44 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. 

क्या है लॉट साइज

इस आईपीओ में 32 शेयर का एक लॉट साइज है. यानी अपर प्राइस बैंड 465 रुपये पर रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,880 रुपये निवेश करना होगा. जबकि वे अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकेंगे. यानी अधिकतम निवेश 193,440 रुपये कर सकते हैं.

आईपीओ के लिए दूसरा प्रयास 

बाजार में इन्वेस्टर लंबे समय से कंपनी के प्रस्तावित आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं. कंपनी ने 30 अप्रैल को अपने आईपीओ के लिए नए सिरे से ड्राफ्ट फाइल किया था. उससे पहले कंपनी ने दिसंबर 2023 में पहली बार ड्राफ्ट जमा किया था, लेकिन सेबी के द्वारा और जानकारी मांगे जाने के बाद उसने पहले ड्राफ्ट को वापस ले लिया था.

फर्स्टक्राई चाइल्ड केयर कैटेगरी में बड़ा रिटेल ब्रांड है. कंपनी ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर के जरिए देश भर के कई प्रमुख शहरों में बच्चों के कपड़ों समेत बच्चों की देख-भाल से जुड़े विभिन्न उत्पादों की बिक्री करती है. कंपनी अभी 85 शहरों में 100 से ज्यादा स्टोर चला रही है. कंपनी फनस्कूल, फारलिन, मैटल, पैंपर्स, डिज्नी समेत 12 सौ ब्रांड के 90 हजार से ज्यादा उत्पादों की बिक्री करती है.

IPO Market Return 2024 IPO Market Ipo