/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/xgHajHbePXVLdckRpbSW.jpg)
SEBI: मार्केट रेगुलेटर सेबी ने 3 कंपनियों के आईपीओ को हरी झंडी दिखा दी है.
IPO Market 2023: कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी ने तीन कंपनियों के आईपीओ को हरी झंडी दिखा दी है. इनमें फर्स्ट मेरिडियन बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड (FirstMeridian Business), आईआरएम एनर्जी लिमिटेड (IRM Energy) और लोहिया कॉर्प (Lohia Corp) शामिल हैं. इन्हें अपना इश्यू लाकर फंड जुटाने की मंजूरी मिल गई है. इन कंपनियों ने सितंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच अपने प्रारंभिक आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे. इन्हें 21-24 फरवरी के दौरान सेबी की हरी झंडी मिली.
IPO Market: आपने भी आईपीओ में लगाया था पैसा, फायदा हुआ या नुकसान? 1 साल का चेक करें रिटर्न चार्ट
FirstMeridian IPO
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मुताबिक फर्स्ट मेरिडियन बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ का साइज 740 करोड़ रुपये है. इसमें 50 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 690 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.
ओएफएस के एक हिस्से के रूप में, फर्स्ट मेरिडियन बिजनेस सर्विसेज के प्रमोटर मैनपावर सॉल्यूशंस लिमिटेड 615 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे, जबकि मौजूदा शेयरधारक न्यू लेन ट्रेडिंग एलएलपी और सीडथ्री ट्रेडिंग एलएलपी 42.5 करोड़ रुपये और 32.5 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. इस फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के अलावा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
IRM Energy IPO
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी IRM एनर्जी का IPO में मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1.01 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इश्यू से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल तमिलनाडु में नामक्कल और तिरुचिरापल्ली में शहर गैस वितरण नेटवर्क के विकास के लिए पूंजीगत व्यय की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा कर्ज के भुगतान और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल होगा. मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के मुताबिक, कंपनी को आईपीओ के जरिए 650-700 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.
आईआरएम एनर्जी पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) मुहैया कराती है. इसका संचालन गुजरात, पंजाब और तमिलनाडु सहित राज्यों में है.
Lohia Corp IPO
टेक्निकल टेक्सटाइल के उत्पादन में उपयोग की जाने वाली मशीनरी के निर्माता लोहिया कॉर्प का आईपीओ 3.17 करोड़ इक्विटी शेयरों के ऑफर फॉर सेल पर आधारित है. 31 मार्च, 2022 तक, कंपनी के पास वैश्विक स्तर पर 90 से अधिक देशों में 2,000 से अधिक ग्राहकों का कस्टमर बेस था. कंपनी कानपुर बेस्ड है. इन तीनों कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.