/financial-express-hindi/media/post_banners/LKkQUmUl7EAySRGtPtUX.jpg)
मार्केट कैप में टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम है.
Sensex Top 10 Market Cap: बीते कारोबारी हफ्ते शेयर बाजार में रिकॉर्ड हाई से कुछ करेक्शन देखने को मिला है. इस दौरान सेंसेक्स की टॉप 10 में से 5 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में संयुक्त रूप से 1,67,602.73 करोड़ रुपये की गिरावट आई है.सबसे अधिक नुकसान में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) रही है. वहीं इस दौरान एफएमसीजी कंपनी वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने निवेशकों की दौलत में बढ़ोतरी की है. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 686.83 अंक या 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
Paytm के शेयर बायबैक योजना पर फंसेगा पेंच? IPO से मिली रकम का इस्तेमाल नहीं कर सकती कंपनी
RIL, TCS समेत इनमें गिरावट
हफ्ते के दौरान जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इंफोसिस, भारती एयरटेल (Airtel) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के मार्केट कैपिटलाइजेशन में गिरावट आई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 76,821.01 करोड़ रुपये घटकर 17,65,173.47 करोड़ रुपये रह गया. टीसीएस का मार्केट कैप 53,641.69 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 12,04,797.55 करोड़ रुपये रह गया है. यानी टॉप 2 कंपनियों में निवेशकों को 1.30 लाख करोड़ से ज्यादा नुकसान हुआ.
इंफोसिस का मार्केट कैप 29,330.33 करोड़ रुपये घटकर 6,60,184.76 करोड़ रुपये रह गया. भारती एयरटेल के मार्केट कैप में 7,705.08 करोड़ रुपये की कमी आई और यह 4,64,529.84 करोड़ रुपये रह गया. जबकि आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 104.62 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 6,49,102.84 करोड़ रुपये रह गया.
समेत इनमें तेजी
वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), एचडीएफसी बैंक HDFC Bank), अडानी एंटरप्राइजेज, एसबीआई (SBI) और एचडीएफसी (HDFC) के मार्केट कैपिटलाइजेशन में बढ़ोतरी हुई है. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 24,882.17 करोड़ रुपये बढ़कर 6,39,370.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 13,493.73 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 9,09,600.11 करोड़ रुपये हो गया. अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 8,475.91 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,55,521.65 करोड़ रुपये रहा. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मार्केट कैप 7,942.90 करोड़ रुपये बढ़कर 5,50,157.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. जबकि एचडीएफसी का मार्केट कैप 1,129.55 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,86,755.77 करोड़ रुपये रहा.
ये हैं मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 10
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अडाणी एंटरप्राइजेज का स्थान रहा.