scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से 5 कंपनियों का मार्केट कैप 85 हजार करोड़ रुपये बढ़ा, TCS में सबसे ज्यादा उछाल

Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रही.

Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रही.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Five of top-10 cos add Rs 86,000 cr in m-cap; TCS biggest gainer

सेंसेक्स की टॉप 10 में से पांच कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 85,712.56 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से पांच कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 85,712.56 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रही. इस सप्ताह TCS, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC और बजाज फाइनेंस लाभ में रहे, वहीं दूसरी ओर सप्ताह के दौरान HDFC बैंक, इन्फोसिस, ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और भारती एयरटेल को नुकसान हुआ है.

Federal Bank की सहायक कंपनी FedFina का आ रहा है IPO, SEBI में दाखिल किए दस्तावेज

किसको कितना फायदा

Advertisment
  • इस सप्ताह में TCS का बाजार पूंजीकरण 36,694.59 करोड़ रुपये बढ़कर 14,03,716.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का बाजार मूल्यांकन 32,014.47 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 16,39,872.16 करोड़ रुपये रहा.
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 12,781.78 करोड़ रुपये बढ़कर 5,43,225.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
  • इसके अलावा HDFC ने सप्ताह के दौरान 2,703.68 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार पूंजीकरण 4,42,162.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 1,518.04 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,24,456.6 करोड़ रुपये रहा.

SEBI App: शेयर बाजार में धोखाधड़ी से बचाएगा सेबी का ऐप, नए निवेशकों के लिए बेहद मददगार है ‘सारथी’

इन्हें हुआ नुकसान

  • वहीं दूसरी ओर इस सप्ताह में HDFC बैंक की बाजार हैसियत 3,399.6 करोड़ रुपये घटकर 8,38,529.6 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस की 5,845.84 करोड़ रुपये के नुकसान से 7,17,944.43 करोड़ रुपये पर आ गई.
  • ICICI बैंक का बाजार मूल्यांकन 28,779.7 करोड़ रुपये टूटकर 5,20,654.76 करोड़ रुपये पर और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 12,360.59 करोड़़ रुपये के नुकसान से 4,60,019.1 करोड़ रुपये पर आ गया.
  • भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में 961.11 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,91,416.78 करोड़ रुपये रहा.

ये रहीं टॉप 10 कंपनियां

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक, SBI, HDFC, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

(इनपुट - पीटीआई)

Sbi Market Capitalisation Infosys Icici Bank Hdfc Bank Stock Market Ril Reliance Industries Tcs