scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों में से 5 का m-cap 1.63 लाख करोड़ रु बढ़ा, RIL सबसे ज्यादा फायदे में

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में भी बढ़ोतरी हुई.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में भी बढ़ोतरी हुई.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Five of top-10 firms of sensex add Rs 1.63 lakh cr in m-cap; RIL sparkles

Image: Reuters

Five of top-10 firms of sensex add Rs 1.63 lakh cr in m-cap; RIL sparkles Image: Reuters

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से पांच का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 1,63,795.48 करोड़ रुपये बढ़ा. रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक लाभ हुआ. रिलायंस के अलावा शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC बैंक, इन्फोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में भी बढ़ोतरी हुई. वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), HDFC, भारती एयरटेल, ITC और ICICI बैंक को मार्केट कैप में नुकसान उठाना पड़ा.

Advertisment

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,21,904.63 करोड़ रुपये बढ़कर 8,98,499.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसकी प्रमुख वजह 22 अप्रैल को फेसबुक द्वारा रिलायंस जियो में बड़े निवेश की घोषणा है. फेसबुक ने ‘जियो प्लेटफॉर्म’ में 5.7 अरब डॉलर (करीब 43,574 करोड़ रुपये) का निवेश कर 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है.

समीक्षाधीन सप्ताह में HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 14,941.95 करोड़ रुपये बढ़कर 5,14,140.35 करोड़ रुपये, इन्फोसिस का 12,351.08 करोड़ रुपये बढ़कर 2,80,369.48 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 10,282.58 करोड़ रुपये बढ़कर 2,37,255.01 करोड़ रुपये और टीसीएस का 4,315.24 करोड़ रुपये बढ़कर 6,82,296.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

कोरोना लॉकडाउन का ज्वैलरी इंडस्ट्री पर बड़ा असर, 2020 की दूसरी छमाही में सुधार की उम्मीद

5 कंपनियों को हुआ नुकसान

वहीं दूसरी तरफ ICICI बैंक का बाजार मूल्यांकन 26,571.92 करोड़ रुपये घटकर 2,16,778.54 करोड़ रुपये पर आ गया. इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 21,983.99 करोड़ रुपये गिरकर 4,94,212.28 करोड़ रुपये, HDFC का 17,502.34 करोड़ रुपये गिरकर 2,73,550.94 करोड़ रुपये, ITC का 9,956.71 करोड़ रुपये घटकर 2,21,260.16 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 4,309.89 करोड़ रुपये गिरकर 2,69,695.48 करोड़ रुपये पर आ गया.

रैंकिंग में RIL टॉप पर

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर कायम रही. इसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, HDFC, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, ITC और ICICI बैंक का स्थान रहा.

Reliance Industries Ltd Bse Sensex M Capitalisation Ril