/financial-express-hindi/media/post_banners/AcZ7ndZ5sKqlIJWtMU2X.jpg)
इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र के एक दिन पहले देश की सबसे बड़ी दस कंपनियों में पांच का मार्केट कैपिटलाइेजशन 62,508.32 करोड़ रुपये बढ़ गया. जिन कंपनियों की कीमत सबसे ज्यादा बढ़ी उनमें सबसे ऊपर रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. रिलायंस इंडस्ट्रीज टेप गेनर्स साबित हुई. वहीं इसके बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited) एचडीएफसी (HDFC), भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India) ,भारतीय एयरटेल ( Bharti Airtel) ने जगह बनाई. जबकि टाटा कंस्टलेंसी सर्विसेज ( Tata Consultancy Services), एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank), इन्फोसिस ( Infosys), आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank) और बजाज (Bajaj Finance) की मार्केट वैल्यूएशन में गिरावट दर्ज की गई.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 23,582.73 करोड़ रुपये बढ़त
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 23,582.73 करोड़ रुपये बढ़त दर्ज की गई. गुरुवार को शेयर मार्केट क्लोजिंग से पहले रिलायंस की संपत्ति 15,37,600.23 करोड़ रुपये हो गई. इस मामले में टॉप टेन कंपनियों में सबसे बड़ी गेनर्स साबित हुई. भारती एयरटेल ( Bharti Airtel) के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 15,377.67 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 3,76,917.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एचडीएफसी ( HDFC)के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 12,836.43 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ यह 5,11,126.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. हिन्दुस्तान यूनिलीवर ( Hindustan Unilever ) की कीमत 9,997.52 करोड़ रुपये बढ़ी और यह 6,59,941.45 करोड़ रुपये की हो गई. पिछले सप्ताह बीएसई में 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स में 175.12 प्वाइंट यानी 0.30 फीसदी की गिरावट आई.
टीसीएस के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 18 हजार करोड़ रुपये की गिरावट
दूसरी ओर, कुछ टॉप कंपनियों की मार्केट वैल्यूएशन में गिरावट दर्ज की गई. टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज (TCS) की वैल्यूएशन 18,347.3 करोड़ रुपये गिर कर 14,02,587.80 करोड़ रुपये पर आ गई. बजाज फाइनेंस ( Bajaj Finance) के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 5,824.68 करोड़ रुपये की गिरावट आई और 8,67,933.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank) की संपत्ति में 4,429.22 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 8,67,933.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इन्फोसिस की संपत्ति 3,605.59 करोड़ रुपये कम हुई और यह 7,17,639.19 करोड़ रुपये रह गई. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) बैंक की संपत्ति 3,013.49 करोड़ रुपये गिर गई. गुरुवार को इसकी कुल संपत्ति 4,99,218.97 करोड़ रुपये की रह गई. पिछले सप्ताह बीएसई में 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स में 175.12 प्वाइंट यानी 0.30 फीसदी की गिरावट आई.