scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों में से 5 का m-cap 1 लाख करोड़ रु से ज्यादा बढ़ा, TCS और इंफोसिस को सबसे ज्यादा फायदा

सेंसेक्स की टॉप 10 में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 1,01,389.44 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

सेंसेक्स की टॉप 10 में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 1,01,389.44 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

author-image
PTI
एडिट
New Update
five of top ten valuable companies add more than one lakh crore in market cap TCS and infosys get most benefit

सेंसेक्स की टॉप 10 में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 1,01,389.44 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

सेंसेक्स की टॉप 10 में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 1,01,389.44 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे ज्यादा लाभ में आईटी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस रहीं. समीक्षाधीन हफ्ते में जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई, वहीं HDFC बैंक, HDFC, ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन घट गया.

किसको कितना फायदा?

बीते हफ्ते TCS का बाजार पूंजीकरण 47,551.31 करोड़ रुपये बढ़कर 12,10,218.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सबसे ज्यादा लाभ में टीसीएस ही रही. इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 26,227.28 करोड़ रुपये बढ़कर 6,16,479.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 14,200.35 करोड़ रुपये बढ़कर 14,02,918.76 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस की 7,560.02 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,69,327.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

Advertisment

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 5,850.48 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,56,041.95 करोड़ रुपये रहा. इस रुख के उलट HDFC का बाजार पूंजीकरण 10,968.39 करोड़ रुपये घटकर 4,61,972.21 करोड़ रुपये पर और HDFC बैंक का 8,249.47 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 8,20,091.77 करोड़ रुपये पर आ गया.

कोरोना के इलाज के लिए SBI से 5 लाख रुपये तक का कर्ज – जानें क्या हैं शर्तें और कैसे करें अप्लाई

किसे हुआ नुकसान?

समीक्षाधीन हफ्ते में ICICI बैंक का बाजार मूल्यांकन 4,927.52 करोड़ रुपये घटकर 4,40,035.66 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का 3,614.47 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,83,356.69 करोड़ रुपये रह गया. कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 2,924.02 करोड़ रुपये घटकर 3,55,927.86 करोड़ रुपये रह गई.

टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, HDFC, ICICI बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 374.71 अंक या 0.71 फीसदी के लाभ में रहा है.

Tcs Infosys Market Capitalisation