scorecardresearch

Five Star Business Finance IPO: 450-474 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय, 9 नवंबर को खुलेगा इश्यू, कंपनी से जुड़ी पूरी डिटेल

Five Star Business Finance: यह IPO 9 नवंबर को खुलने जा रहा है और निवेशक इसमें 11 नवंबर तक पैसे लगा सकते हैं.

Five Star Business Finance: यह IPO 9 नवंबर को खुलने जा रहा है और निवेशक इसमें 11 नवंबर तक पैसे लगा सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Five Star Business Finance sets IPO price band

नॉन-बैंकिंग लेंडर फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस (Five Star Business Finance) ने अपने 1,960 करोड़ रुपये के आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है.

Five Star Business Finance IPO: नॉन-बैंकिंग लेंडर फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस (Five Star Business Finance) ने अपने 1,960 करोड़ रुपये के आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है. कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि इसके लिए 450-474 का प्राइस बैंड तय किया गया है. यह आईपीओ 9 नवंबर को खुलने जा रहा है और निवेशक इसमें 11 नवंबर तक पैसे लगा सकते हैं. हालांकि, कंपनी के बयान के मुताबिक, एंकर निवेशकों की बोली 7 नवंबर को खुल जाएगी.

Delhi Schools: दिल्ली में कल से प्राइमरी स्कूल बंद, बढ़ते प्रदूषण के बीच सीएम केजरीवाल का एलान

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

Advertisment
  • यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है. कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों द्वारा 1,960 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री OFS के तहत की जाएगी.
  • कंपनी को TPG, मैट्रिक्स पार्टनर्स, नॉरवेस्ट वेंचर्स, सिकोइया और केकेआर जैसे निवेशकों का समर्थन प्राप्त है.
  • ओएफएस के हिस्से के रूप में SCI इन्वेस्टमेंट्स V द्वारा 166.74 करोड़ रुपये और मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स II LLC द्वारा 719.41 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी. इसके अलावा, मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया इन्वेस्टमेंट्स II एक्सटेंशन LLC 12.08 करोड़ रुपये, नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स एक्स-मॉरीशस 361.44 करोड़ रुपये और TPG एशिया VII SF पीटीई लिमिटेड 700.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे.
  • वर्तमान में, टीपीजी एशिया की 21.45 प्रतिशत हिस्सेदारी है, मैट्रिक्स पार्टनर्स की 12.67 प्रतिशत हिस्सेदारी है, नॉरवेस्ट वेंचर की 10.17 प्रतिशत हिस्सेदारी है और एससीआई इन्वेस्टमेंट्स की कंपनी में 8.79 प्रतिशत हिस्सेदारी है. निवेशक कम से कम 31 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं.
  • आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.

Air Pollution in Delhi: बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में GRAP 4 लागू, आज से नहीं चला सकेंगे BS4 डीजल कारें, चेक करें किन गाड़ियों पर है पाबंदी

समझें कंपनी का बिजनेस

फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस माइक्रो-एंटरप्रेन्योर और सेल्फ-एंप्लॉयड इंडिविजुअल्स को सिक्योर्ड बिजनेस लोन प्रदान करता है. मौजूदा समय में कंपनी की देशभर में 311 ब्रांच हैं. फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस कंपनी की स्थापना 1984 में हुई थी. इस कंपनी का ज्यादा बिजनेस साउथ के राज्यों तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में फैला हुआ है. जून 2022 तक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के पास कुल पोर्टफोलियो का 85 प्रतिशत हिस्सा था. साथ ही, 150 जिलों, 8 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में कंपनी के 311 ब्रांच हैं. कंपनी का वर्कफोर्स 6,077 कर्मचारियों का है. इसके लाइव अकाउंट्स FY18 में 33,157 से बढ़कर इस साल जून तक 2.3 लाख हो गए.

कंपनी की टोटल इनकम FY21 में 1,051.25 करोड़ रुपये थी, जो FY22 में बढ़कर 1,256.16 करोड़ हो गई. इस तरह, टोटल इनकम में 19.49 फीसदी का इजाफा हुआ. वहीं, इस अवधि के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 358.99 करोड़ रुपये से बढ़कर 453.54 करोड़ रुपये हो गया. 31 मार्च, 2022 तक एसेट अंडर मैनेजमेंट बढ़कर 5,100 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 4,400 करोड़ रुपये था. फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस का मुकाबला श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस, वेरिटास फाइनेंशियल एंड मैनेजमेंट सर्विसेज, ऐ फाइनेंस, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, आवास फाइनेंसर्स और होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया जैसी कंपनियों से है.

(इनपुट-पीटीआई)

Ipos Ipo