scorecardresearch

10 अक्टूबर से शुरू होगा Flipkart Big Billion Days 2018; मिलेंगे कई ऑफर्स

The Big Billion Days के पांचवें एडिशन की शुरुआत 10 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट डॉट कॉम पर होगी.

The Big Billion Days के पांचवें एडिशन की शुरुआत 10 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट डॉट कॉम पर होगी.

author-image
IANS
New Update
flipkart big billion days 2018 date, flipkart big billion days 2018, flipkart big billion day 2018 offers list, flipkart big billion day mobile offers 2018, flipkart, business news in hindi

The Big Billion Days के पांचवें एडिशन की शुरुआत 10 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट डॉट कॉम पर होगी. (Flipkart)

flipkart big billion days 2018 date, flipkart big billion days 2018, flipkart big billion day 2018 offers list, flipkart big billion day mobile offers 2018, flipkart, business news in hindi The Big Billion Days के पांचवें एडिशन की शुरुआत 10 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट डॉट कॉम पर होगी. (Flipkart)

Flipkart Big Billion Days 2018: दशहरा और दिवाली त्योहारों से पहले प्रमुख ई-टेलर फ्लिपकार्ट 10 अक्टूबर से पांच दिवसीय शाॉपिंग सेल शुरू करने जा रही है. फ्लिपकार्ट ने यह जानकारी दी है. वालमार्ट के ओनरशिप वाली फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा, "The Big Billion Days" के पांचवें एडिशन की शुरुआत 10 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट डॉट कॉम पर होगी और खरीदारों को विभिन्न उत्पादों पर बंपर छूट मिलेगी, जिसमें फैशन, होम अप्लाएंसेज, फर्नीचर, बुक्स, स्मार्ट डिवाइसेज, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज शामिल है."

Advertisment

Flipkart ने कहा कि फैशन, होम फर्नीचर, अप्लाएंसेज, खिलौनों, किताबों, ब्यूटी और स्मार्ट डिवाइसेस पर 10 अक्टूबर से सेल की शुरुआत होगी. इसके बाद 11 अक्टूबर से मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों पर सेल लगेगी और 12 से 14 अक्टूबर तक सभी तरह की केटेगरी पर छूट दी जाएगी.

Flipkart के सीईओ कल्याण कृष्णामूर्ति ने एक बयान में कहा, "पिछले कुछ महीनों से हम अपने सेलर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हमने देश के हर कोने के ग्राहकों के लिए विविध और किफायती पेशकश देने की योजना बनाई है."