scorecardresearch

Navi Tech IPO: फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बंसल की कंपनी लाएगी 3350 करोड़ का आईपीओ, सेबी के पास जमा किए पेपर्स

Navi Tech IPO: फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल की कंपनी नवी टेक 3350 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली है.

Navi Tech IPO: फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल की कंपनी नवी टेक 3350 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
FLIPKART CO FOUNDER Sachin Bansal Navi Technologies files draft papers for Rs 3350-crore IPO

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को छोड़ने के बाद इसके को-फाउंडर सचिन बंसल ने अंकित अग्रवाल के साथ मिलकर वर्ष 2018 में नवी टेक को शुरू किया था.

Navi Tech IPO: फ्लिपकार्ट (Flipkart) के को-फाउंडर सचिन बंसल की कंपनी नवी टेक्नोलॉजीज (Navi Technologies) का 3350 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी हो रही है. कंपनी ने बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट फाइल कर दिया है. सेबी के पास दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक इस आईपीओ के तहत नए शेयर ही जारी होंगे यानी कि ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए एक भी शेयर की बिक्री नहीं होगी. फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बंसल ने नवी टेक में करीब 4 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है और वह अपनी हिस्सेदारी आईपीओ के जरिए कम नहीं करेंगे.

Ruchi Soya FPO: बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया का 24 मार्च को खुलेगा एफपीओ, जानिए कंपनी क्यों ला रही है ये इश्यू

घट सकता है आईपीओ का साइज

Advertisment

मामले से परिचित एक शख्स ने जानकारी दी है कि नवी टेक का आईपीओ जून में खुल सकता है. सेबी के पास दाखिल पेपर्स के मुताबिक कंपनी 670 करोड़ रुपये का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट भी कर सकती है. अगर कंपनी ने इस विकल्प का प्रयोग किया तो आईपीओ का साइज घट सकता है. आईपीओ के जरिेए जुटाए गए पैसों को कंपनी सब्सिडियरीज नवी फिनसर्व और नवी जनरल इंश्योरेंस में निवेश करेगी. इसके अलावा इसका इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा. इस इश्यू के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, बोफा सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया) और एडेलवेइस फाइनेंशियल सर्विसेज बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.

IIFL Securities Launches OneUp: IPO खुलने के 3 दिन पहले करें सब्सक्राइब, दोस्तों-रिश्तेदारों की तरफ से भी कर सकेंगे अप्लाई, नए प्लेटफॉर्म में हैं ऐसे कई यूनीक फीचर

जानें कंपनी के बारे में

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को छोड़ने के बाद इसके को-फाउंडर सचिन बंसल ने अंकित अग्रवाल के साथ मिलकर वर्ष 2018 में नवी टेक को शुरू किया था. यह एक टेक्नोलॉजी संचालित फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी है. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, नवी एक डिजिटल लेंडिंग ऐप है, जिसके ज़रिए पूरी तरह से पेपरलेस प्रोसेस के ज़रिए तुरंत 20 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है. माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट में एंट्री करने के लिए, नवी ने पहले 2019 में 739 करोड़ रुपये में चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट का अधिग्रहण किया था. चैतन्य ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से एक यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए भी आवेदन किया था.

(इनपुट: न्यूज एजेंसी पीटीआई)

Sachin Bansal Flipkart Ipo